TMKOC Memes Viral : आज के समय में लोग टीवी से ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह पाते हैं. टीवी चैनलों मैं भी आपको हर उम्र के लगभग हर किसी के लिए कुछ ना कुछ देखने को मिल जाएगा. इन सबसे अलग कुछ ऐसे टीवी धारावाहिक भी है जो पूरे परिवार को बांधने का काम करते हैं. ऐसा ही एक धारावाहिक सोनी के सब चैनल में प्रसारित होता है जिसका नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) है. लोगों के बीच यह सीरियल काफी लंबे समय से लोकप्रिय है और यही कारण है कि इसकी TRP भी अच्छी खासी है. हर उम्र के लोगों के लिए इसमें कुछ ना कुछ है जिस कारण पूरा परिवार इसे एक साथ बैठकर देखता है. ऐसे तो सीरियल के सारे ही कैरेक्टर लोगों को पसंद आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय चरित्र अगर किसी का है तो फिर वह है हमारे जेठालाल. लोगों के बीच में ये कैरेक्टर खासा प्रसिद्ध हो गया है क्योंकि इस चरित्र से कई लोग खुद को रिलेट करते हैं.
Multiverse of madness ft. Jethalal:- pic.twitter.com/lfKy3PERGV
— PintuKumar (@KumarPintu1217) May 12, 2022
TMKOC Memes Viral : जेठालाल का चरित्र एक आदर्श बेटे का है जो हमेशा अपने पिता से डांट सुनता रहता है. लोगों को जेठालाल का आज्ञाकारी होना पसंद आता है दूसरी ओर जब भी उसे डांट पड़ती है तो लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं. जेठालाल इस धारावाहिक में हमेशा अपने साले से परेशान नजर आता है और इसलिए ज्यादा तो शादीशुदा मर्द खुद को इस चरित्र के साथ जोड़ते हैं. दूसरी ओर जेठालाल का एक और टाइम क्रश भी है बबिता जी. जैसा कि आमतौर पर होता है लोगों को पड़ोसी औरत ज्यादा पसंद आती है ऐसा ही हमारा जेठालाल भी है. लेकिन धारावाहिक में जेठालाल और बबीता जी के बीच के रिश्ते में मर्यादा दिखाई जाती है जो लोगों को खासा पसंद आता है.
True af. 🤣🤣🤣#memes #jethalal pic.twitter.com/z63l0RNRRc
— Atul Baral 🇳🇵 (@Atul_Baral33) May 15, 2022
TMKOC Memes Viral : इन सबसे हटके जेठालाल और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली दयाबेन की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद है. दोनों रोमांस करते हुए भी एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं और लोग ठहाके लगाकर इंजॉय करते हैं. जेठालाल और दया बेन दोनों में ही खूब बचपना दिखाई देता है. यही कारण है कि इन दिनों सोशल मीडिया में आई थी कोई भी मिम्स इन दोनों के बिना पूरे नहीं होते हैं. बात क्रिकेट की हो, फिल्मों की या फिर किसी राजनेता की अगर इनपर मजेदार मिम्स बनाने हैं तो सबसे पहले ये सारे कैरेक्टर, खासकर लोगों को जेठा लाल की याद आ जाती है.
Must Read : भारती दाढ़ी मूंछ में ढूंढ रही थी सेवइयों का टेस्ट,अब मांगनी पड़ी माफी
Kuch toh soch bhai kal kya krenge
exam me 🥲
.
.
.
#tmkoc #jethalal #jethalalmemes #jethalaledits #trendingreels #trendingsongs #trends #reelsinstagram #reelsvideo #reelitfeelit #indianreels #explore #explorepage pic.twitter.com/h07EdDShcN— Smit shah (@Smit901) May 9, 2022
TMKOC Memes Viral : तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों में काफी लोकप्रय है और इसके कैरेक्टर से लोग खुद को रिलेट करते हैं. यही कारण है कि आज के समय में सोशल मीडिया में भी इन कैरेक्टर्स का बोलबाला दिखता हैय जेठालाल एक सामान्य व्यापारी के रूप में लोगों की पहली पसंद बनता है जिसकी जिंदगी में हमेशा किसी ना किसी तरह की उथल-पूथल लगी ही रहती है. 10 सालों से भी ज्यादा समय से ये धारावाहिक लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
Must Read : रोहित-बुमराह-पंत आराम को आराम, धवन और पांड्या कर सकते है कप्तानी