Strange Proposal : अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार करते हैं. ज्यादातर लोग किसी खुशी के मौके पर अपने पार्टनर को एक सरप्राइज देते हुए इजहार करना पसंद करते हैं. हर देश में प्यार का इजहार करने का अपना तौर तरीका है लेकिन आमतौर पर यह खुशी के मौके पर ही किया जाता है. अगर हम आपको यह कहे कि एक युवक ने प्रपोज करने के लिए ऐसा दिन चुना जिस दिन उसकी गर्लफ्रेंड के पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था तो शायद ये आपको अजीब लगेगा. यह मामला चौकाने वाला जरूर है लेकिन पूरी तरह से सच है. दक्षिण अफ्रीका में इस युवक का प्रपोजल इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस प्रपोजल पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन युवक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसे जो करना था वो वह कर चुका था.
Would you say Yes?? pic.twitter.com/4KtolVDfuV
— Mrs Mpho Phol💕 (@MrsPee3) May 3, 2022
Strange Proposal : दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट ऑडिट सेंट्रल के अनुसार कुछ ऐसा किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को उस समय कोशिश किया जब वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शरीक हो रही थी. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग चौक गए कि आखिर ये हो क्या रहा है. किसी ने इस घटना का एक वीडियो बना लिया जो अब लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले युवक का नाम मोजिला है और उनका कहना है कि जब वे एक अंतिम संस्कार में गए थे तब उनके सामने कुछ ऐसा हुआ जिस पर उनको यकीन नहीं हुआ.
Strange Proposal : मोजेला अपने वीडियो के साथ इस बात की जानकारी देते हैं कि उन्होंने यह सब अपनी आंखों से देखा है. माेजेला ने कहा कि जब यह अंतिम संस्कार में मौजूद थे तब मृत व्यक्ति की बेटी फूट-फूट कर रो रही थी, यह काफी स्वभाविक भी था. वह कहते हैं कि इसी बीच एक युवक अपने घुटनों पर आया और मृत की बेटी को ही प्रपोज करने लगा. उसका कहना है कि कुछ लोग कह रहे थे कि प्रपोज करने वाला व्यक्ति वास्तव में प्रीस्ट था. युवती के पिता काफी समय से बीमार थे इसलिए उसने इस दिन को ही अपने प्रपोजल के लिए बेस्ट माना. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. युवती के पिता इस शादी के खिलाफ थे इसलिए पिता की मौत के बाद उसने तुरंत प्रपोज करने की सूची.
Must Read : भारती दाढ़ी मूंछ में ढूंढ रही थी सेवइयों का टेस्ट,अब मांगनी पड़ी माफी
Strange Proposal : लड़की का प्रपोजल देखकर लड़की भी काफी हैरान दिखाई दी. हालांकि उसने अपने पिता के अंतिम संस्कार के दौरान इस प्रपोजल में जरा भी रुचि नहीं दिखाई. युवती ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और ना तो प्रपोजल को एक्सेप्ट किया और ना ही उसे रिजेक्ट किया. हालांकि वहां मौजूद लोगों को यह सब कुछ अच्छा नहीं लग रहा था और वे काफी हैरान दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया में भी लोगों ने युवक के इस प्रपोजल को काफी गलत बताया. लोगों का कहना है कि परिस्थिति चाहे तो अभी रही है लेकिन युवती के पिता का पार्थिव शरीर पीछे रखा हुआ था ऐसे में ये बिल्कुल गलत प्रतीत होता है.
Must Read :10 मैच मिले तो, तोड़ दूंगा विराट कोहली का रिकॉर्ड….