राखी सांवत ने पहन ली उर्फ़ी कि ड्रेस,फैन्स ने उतरवाई

Rakhi Sawant

इन दिनों उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) वायरल दुनिया की बेताज बादशाह बनी हुई है और फैन्स के बीच सबसे ज्यादा चर्चित है. उर्फ़ी (Urfi Javed) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक वाली तश्वीरें शेयर करती है और हर बार चर्चा के केंद्र में आ जाती है लेकिन इन दिनों ट्रोलर्स भी उर्फ़ी (Urfi Javed) के हाथ धो कर पीछे पड़े है. लेकिन उसके बाद भी किसी भी तरह की ट्रोलिंग से बेपरवाह उर्फी (Urfi Javed)अपने बोल्ड अंदाज से फैन्स के दिल पर करारा वार करती रहती है.

Rakhi Sawant
Source : Google

लेकिन ट्रोलर्स ने राखी के कपड़े उतरवाए

बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन राखी सांवत (Rakhi Sawant) की बात तो सबसे अलग है. अपने बोल्ड लुक और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली राखी सांवत (Rakhi Sawant) को इस बार ट्रोलर्स ने जमकर लपेट लिया है. उसका कारण है चर्चा में आने के लिए राखी (Rakhi Sawant) ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) को कॉपी कर लिया. दरअसल राखी (Rakhi Sawant) एक इवेंट पहुंची जहां उनकी ड्रेस और लुक को लेकर फैन्स चिढ़ गए और उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे.इस इवेंट में राखी (Rakhi Sawant) ने रेड कलर की फ्रंट ओपन थाई हाई लिस्ट ड्रेस पहन रखी है जिसमे वे बहुत बिंदास नजर आ रही है. लेकिन फैन्स को राखी (Rakhi Sawant) का उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) को कॉपी करना बिल्कुल पसन्द नही आया और राखी पर उर्फी को कॉपी करने का आरोप लगा दिया. आपको बता दे उर्फ़ी जावेद अक्सर फ्रंट ओपन ड्रेस ने नजर आती रहती है और बॉलीवुड में फ्रंट ओपन ड्रेस को उर्फ़ी जावेद ने ही फेमस किया है.

Must Read : इंतजार हो रहा है खत्म,से लगेगा सितारों का मेला

फ्रंट ओपन ड्रेस में उर्फ़ी जावेद का वीडियो जब वायरल हुआ तो फैन्स ने साफ साफ लिखा कि चर्चा में आने के लिए राखी सांवत उर्फ़ी जावेद को कॉपी कर रही है लेकिन फ्रंट ओपन ड्रेस में तो उर्फ़ी का बिंदास लुक ही जमता है. हालांकि इस ट्रोलिंग पर अभी तक राखी सांवत का कोई रियेक्शन नही आया है.

Must Read : पांडया का लगा JACKPOT, अब टीम इंडिया के भी कप्तान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer