साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) एक बयान देने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए है. उनके इस बयान पर इतना रायता फैला की सिनेमा जगत के बड़े नामो को भी इसमी कूदना पड़ गया. महेश बाबू (Mahesh Babu) के को लेकर शुरु हुए इस विवाद में ज्यादातर सेलिब्रिटी ने नपे तुले बयान दिए लेकिन कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने खुलकर इस मुद्दे पर महेश बाबू (Mahesh Babu) का सपोर्ट किया. जैसे तैसे यह विवाद थमा तो आज ट्विटर पर यूजर्स ने फिर से महेश बाबू (Mahesh Babu) को लपेटे में ले किया.
A Pan Masala Company Can Afford @urstrulyMahesh but Bollywood Cannot 🤣🤣
— Sourav Gupta (@SouravGupta09) May 14, 2022
ट्वीटर पर उखड़े महेश बाबू के गड़े मुर्दे
आज ट्विटर (Twitter) पर महेश बाबू (Mahesh Babu) को लपेटने के बाद लगता है कि उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) को लेकर जिस तरह का बयान दिया है उसपर बॉलीवुड (Bollywood) फैन्स ने उन्हें माफ नही किया. हालांकि बाद में बात को संभालते हुए महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपनी सफाई भी दी थी लेकिन अभी तक यह विवाद खत्म नही हो पाया है.
@urstrulyMahesh bollywood can’t afford u but pan masala brand does 🤭😂😂 pic.twitter.com/CI7Lkqij1d
— SAMBIT ASH 🇮🇳 (@SAMBITASH2) May 11, 2022
महेश बाबू भी निकले पान मसाला ब्रांड
बीते दिनों से पान मसाला के ऐड करने को लेकर बहुत से सेलिब्रिटी निशाने पर है. जिनमे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchon) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देगवन लपेटे जा चुके है. लेकिन अब साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के गड़े मुर्दे भी लोगो ने उखाड़ना चालू कर दिया है. दरअसल पीछले साल महेश बाबू (Mahesh Babu) ने बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला ब्रांड का ऐड किया था. जिस पर अब ट्रोलर्स ने उन्हें भी पान मसाला ब्रांड एक्टर का टैग दे दिया है. यूजर्स ने लिखा कि महेश बाबू को बॉलीवुड (Bollywood) अफोर्ड नही कर सकता लेकिन पान मसाला जरूर अफोर्ड कर सकता है.
Must Read : राखी सांवत ने पहन ली उर्फ़ी कि ड्रेस,फैन्स ने उतरवाई
ये रायता फैलाया था महेश बाबू ने
दरअसल महेश बाबू ने अपनी एक अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर रिलीज के टाइम कहा था कि उन्हें बॉलीवुड अफोर्ड नही कर सकता. उनका यह बयान वायरल हुआ तो इस पर खूब विवाद हुआ जिसके बाद महेश बाबू को इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ी थी.