Gyanvapi Mosque Controversy : पिछले कुछ दिनों में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का मामला में स्ट्रीम मीडिया से लेकर दोष मिडिया मेभी चर्चा का विषय बना हुआ है. आज मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया जिसके बाद मंगलवार को कमिश्नर अपनी रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. सर्वे के अंतिम दिन अचानक हिंदू पक्ष दावा करने लगा कि मस्जिद परिसर में एक बहुत बड़ा शिवलिंग मिला है. हिंदू पक्ष का दावा है कि इस शिवलिंग की लंबाई 12.8 फीट है. इस मामले में वादी पक्ष के पैरोकार लालू ने दावा किया है की मस्जिद के अंदर बाबा के दर्शन हो गए हैं. हालाकि उनका यह बयान अप्रत्यक्ष तौर पर आया है. जिला प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसीलिए किसी भी व्यक्ति या पक्ष के दावों पर ध्यान ना दें.
#WATCH “Shivling….Jiski Nandi pratiksha kar rahi thi… The moment things became clear the chants of ‘Har Har Mahavdev’ resonated in mosque premises,” claims Sohan Lal Arya, petitioner in Gyanvapi mosque case, who accompanied the Court commission on mosque survey in Varanasi pic.twitter.com/iWwubz4wPa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022
Gyanvapi Mosque Controversy : शिवलिंग मिलने के दावों पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आने लगी है. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और यह कयामत तक मस्जिद रहेगी. उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था मेरी उम्र 19 या 20 साल की रही होगी तो बाबरी मस्जिद हमसे छीन लिया गया. उन्होंने मुस्लिम धर्म के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम अपनी दूसरी मस्जिद नहीं खोएंगे. जब तक अल्लाह इस कयामत को बनाए रखेगा तब तक मस्जिद रहेगी. बता दें कि ओवैसी हमेशा से अपने भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं.
Gyanvapi mosque | It was 3rd day of survey…A stone was found there, we’re claiming it to be Shivling. It’s around 3 ft tall. It was at the spot where Muslims performed wuzu. They had claimed it to be a fountain but after cleaning it was found to be Shivling: Deepak Singh,lawyer pic.twitter.com/Z0o4Ge063N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022
Gyanvapi Mosque Controversy : ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि झूठ को कितनी भी शक्तिशाली तौर पर क्यों ना दिखाया जाए सत्य एक दिन सामने आ जाता है. डिप्टी सीएम ने कहा की सत्य ही शिव है.बाबा की जय… हर हर महादेव… इधर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सब लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जा रहा है ओवैसी भी वही कहते हैं जो भारतीय जनता पार्टी उन्हें लिखकर भेजती है.
Must Read : भारती दाढ़ी मूंछ में ढूंढ रही थी सेवइयों का टेस्ट,अब मांगनी पड़ी माफी
Lucknow, UP| The news of a ‘shivling’ being found at (Gyanvapi) mosque premises is happy news for me & for all shiv followers of the country. The truth has come to light. We will welcome & follow orders of the court in the matter: Keshav Prasad Maurya, Deputy CM, UP pic.twitter.com/7BWySghpeb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022
Gyanvapi Mosque Controversy : ये तो हुई राजनीतिक शख्सियतों की बात, अब जान लें कि प्रशासनिक अधिकारियों ने क्या कहा है. इस पूरे मामले पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि सर्वे का काम पूरा हो गया है अब कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा वह कोर्ट में होगा इसीलिए किसी के भी दावों पर विश्वास ना करें क्योंकि रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने वाली है. वही शिवलिंग मिलने पर सवाल पूछे जाने पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि ऐसी कोई भी बात हमारी ओर से नहीं की गई है. बता दें कि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग मिलने के दावों को खारिज कर रहा है और वाराणसी कोर्ट के उस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कर रहा है जिसमें शिवलिंग मिलने वाले स्थान को सील किया गया है….
Must Read : रोहित-बुमराह-पंत आराम को आराम, धवन और पांड्या कर सकते है कप्तानी