करण ने खुल्लम खुल्ला Kiss किया तो तेजस्वी के गाल खुशी में हो गए लाल

karan kundra

बॉलीवुड | अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundra) खुलकर रोमांस करने के हर वक्त मूँड़ में रहते है और रियलिटी शो या कोई दूसरा सेट वो हर जगह ऐसा कुछ जरूर कर जाते है जिसके बाद चर्चा में आ जाये है. ऐसा ही कुछ करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने अब किया है जिसके बाद उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. (Tejashvi Prakash)

करण कुंद्रा (Karan Kundra) की इन दिनों तेजस्वी प्रकाश (Tejashvi Prakash) के साथ खूब केमिस्ट्री जम रही है. करण और तेजस्वी इन दिनों खुलकर एक दूसरे के साथ रोमांस के मूँड़ में होते है और हर जगह खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने से नही चूकते. ऐसे में टीवी सेट पर हर जगह इस कपल की डिमांड रहती है.

हाल ही में करण कुंद्रा (Karan Kundra) अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejashvi Prakash) के साथ भारती सिंह (Bharti Singh) के शो ” खतरा खतरा खतरा “(Khatra Khatra Khatra) में पहुंचे थे. ऐसे में करण ने सेट पर कुछ ऐसा किया कि महौल एकदम शंट हो गया. जिसके बाद इस कपल को दर्शको की जी भरकर तालियां मिली.


इसे भी पढ़ें-  एक दूसरे की बाहों में मनाई Alia Bhatt व रणबीर कपूर ने एनिवर्सरी

भारती सिंह (Bharti Singh) के शो खतरा खतरा खतरा के सेट पर करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने तेजस्वी प्रकाश (Tejashvi Prakash) के साथ जमकर डांस किया. डांस करने के दौरान करण और तेजस्वी ने कुछ ऐसे स्टेप किये की दर्शको का दिल खुश हो गया. डांस करते टाइम करण और तेजस्वी एक दूसरे में खो गए और करण ने तेजस्वी के गालों पर धीरे से एक किस कर दिया. करण के इस प्यार भरे किस के बाद तेजस्वी के गाल खुशी से लाल हो गए. यह नजारा देख दर्शक भी तालियां बजाने से नही रुक पाए. इस वीडियो में ” मैं तेनु समझावा” गाना बज रहा है और पीछे की तरफ फराह खान (Farah Khan) भी मस्ती करती नजर आ रही है.(Tejashvi Prakash)

बिग बॉस में कर चुका है ये कपल धमाल

आपको बता दे कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को बिग बॉस के सेट पर भी खूब पसंद किया गया था. बिग बॉस 15 में करण और तेजस्वी जमकर रोमांस कर चुके है.

इसे भी पढ़ें-  अब रायडू ने कर दिया बवाल, आखिर CSK में चल क्या रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer