Haridk Pandya Latest : अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और बड़ौदा के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के लिए इस बार का IPL काफी खास रहा है. हालांकि शिखर लगभग हर बार ही इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं वहीं पांडया के लिए कई मायनों में इस बार की श्रृंखला खास रही है. पहली बार उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला और उन्होंने बेतरीन प्रदर्शन करते और करवाते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ में सबसे पहले लाकर खड़ा कर दिया. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. बताया जा रहा है कि BCCI दोनों में से एक को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है. मीडिया में तो इस बात की चर्चा जोरों पर है.
#INDvSA @ImRo45, @RishabhPant17, @klrahul, @Jaspritbumrah93 to be rested for SA series; @SDhawan25 and @hardikpandya7 in line for captaincy
Read: https://t.co/XduRTq1yiU pic.twitter.com/GNbZQOLF9n
— TOI Sports (@toisports) May 14, 2022
Haridk Pandya Latest : दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ घर पर पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए कतार में हैं. कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और कई वरिष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना तय है. गुजरात टाइटन्स (GT) ने IPL 2022 में हार्दिक के नेतृत्व में सनसनीखेज प्रदर्शन किया है. क्योंकि जीटी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है.दूसरी ओर, 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज धवन अपने साथ काफी अनुभव लेकर आते हैं. उनमें टीम की अच्छी अगुवाई करने की क्षमता है. इसलिए, हार्दिक और धवन अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए बेहतरीन विकल्प होने वाले हैं.
Shikhar Dhawan, Hardik Pandya Ruturaj Gaikwad, Sanju Samson, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Deepak Hooda likely India’s batting in the T20I Series against South Africa. (According to PTI)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 14, 2022
Haridk Pandya Latest : हालांकि इस दौड़ में पंत का भी नाम है , लेकन अभी जो जानकारी आ रही हैं उसके अनुसार सलेक्टर चाहते हैं कि पंत अभी और मेच्योर हो जाएं.चयनकर्ताओं के पास दो विकल्प हैं। शिखर धवन, क्योंकि वह पिछले साल की श्रीलंका श्रृंखला के दौरान विराट, रोहित और राहुल की अनुपस्थिति में पहले ही भारत की कप्तानी कर चुके हैं.लेकिन हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के लिए प्रभावशाली कप्तानी पर किसी का ध्यान नहीं गया. इसलिए यह एक करीबी कॉल होगी.
Must Read : Kissing Scenes और Boldness की पार की हद, लेकिन फिर भी…
Haridk Pandya Latest : बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20I श्रृंखला 9 जून से दिल्ली में शुरू होगी और शेष मैच क्रमशः कटक, विशाखापत्तनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे. इसके अलावा, धवन और हार्दिक आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20I श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए कतार में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रोटियाज के खिलाफ श्रृंखला के लिए आराम दिए जाने की संभावना है. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रनों के लिए संघर्ष कर चुके भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि कुछ खिलाड़ियों को IPL में अच्छा प्रदर्शन करने का बड़ा इनाम मिलने वाला है.
Must Read : RCB को धोने वाले बेयरस्टो बोले- मैं हमेशा फॉर्म में ही था…