आईपीएल (IPL 2022) का पन्द्रहवां सीजन अब ढलान की तरफ है. हर किसी मे अगले चैंपियन को लेकर रोमांस है और यह रोमांस दुगना इसलिए भी बढ़ गया है कि आईपीएल (IPL 2022) कि टॉप फेवरेट टीम मुम्बई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब मुकाबला बाकी की टीमो में है. ऐसे में देखना रोचक भी है की मुम्बई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपकिंग्स (CSK) के अलावा कौनसी टीम का कप्तान अपने हाथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) की ट्रॉफी अपने हाथों से उठाता है.
चैंपियन का हाल ना पूंछो
अगर देखा जाए तो आईपीएल (IPL 2022) का पन्द्रहवां सीजन चैंपियन टीम के लिए बहुत ही खराब रहा है या फिर ये कहे कि आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में चैंपियन टीमो को नजर सी लग गई है तो गलत नही होगा क्योकि आईपीएल (IPL 2022) की टॉप फेवरेट टीम मुम्बई इंडियंस (MI) लीग स्टेज के पूरे मैच खेले बिना ही प्लेऑफ से बाहर का टिकिट कटवा चुकी है वही आईपीएल (IPL 2022) की एक और धुरंधर टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हाल भी किसी से छिपा नही है. चेन्नई मुम्बई के अलावा आईपीएल (IPL 2022) की एक और धुरंधर टीम और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) भी अब ऐसी स्थिति में आ चुकी है कि अगर एक भी मुकाबला गंवा दिया तो उसे भी बाहर का टिकिट मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ऑरेंज कलर के डीप नेक लहरिए में Kiara Advani ने लूटी महफ़िल
करो या मरो वाला मैच खेलने उतरेगी KKR
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल (IPL 2022) के 15 वे सीजन में अभी तक 12 मुकाबले खेले है जिनमे पांच मुकाबलों में उसे जीत हाथ लग पाई है ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन भी कोई बहुत ज्यादा अच्छा नही रहा है और अब यह टीम प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बनाये रखने के लिए कठिन संघर्ष की स्थिति के आ चुकी है. आज शाम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) अपना 13 वा मुकाबला सनराइज हैदराबाद से खेलने के लिए उतरेगी और यह मुकाबला उसे हर हाल में जितना जरूरी है. लेकिन सनराइज हैदराबाद के लिए भी यह मुकाबला कम महत्वपूर्ण नही है. अगर हैदराबाद यह मुकाबला गंवा देती है तो वह भी प्लेऑफ की रेस में काफी पिछड़ जाएगी और इस वक्त हर टीम के लिए अपने आप को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखने के लिए हर मुकाबला महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें- मुम्बई में नही बन पाई बात तो राणा दम्पत्ति ने दिल्ली में किया हनुमानचालीसा पाठ