बॉलीवुड | रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनकी नई नवेली दुल्हन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के करोड़ो चाहने वाले है. फैन्स इस ख़ूबसूरत कपल की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है और झलक मिलते ही प्यार की बरसात कर देते है. आलिया (Alia Bhatt) भी अपने फैन्स को निराश नही करती और टाइम टू टाइम अपने फैन्स की भावनाओ की कद्र करते हुए उन्हें अपनी झलक देती रहती है.
हाल ही में आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) बीते 14 अप्रैल को शादी कर एक दूसरे के हो चुके है और ये खूबसूरत कपल अब अपनी शादी के शुरुआती दिनों को खूब एन्जॉय कर रहा है. हालांकि शादी के तुरंत बाद रणबीर (Ranbir Kapoor) को अपनी शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश जाना पड़ गया थे लेकिन फिर भी रणबीर आलिया के लिए खूब टाइम निकाल रहे है और उन्हें पूरा वक्त दे रहे है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें- टॉप-4 में गए बिना RCB के लिए प्लेऑफ शुरू, अब होगा यह…
रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की शादी के बाद फैन्स में इस बात को लेकर और ज्यादा उत्साह बढ़ गया कि ये खूबसूरत कपल अपनी मैरिड लाइफ को किस तरह एन्जॉय कर रहा है. ऐसे में आज आलिया (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से जो पोस्ट डाली है उसे देखकर देखकर फैन्स का दिल बन गया. आलिया ने आज अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से रणबीर (Ranbir Kapoor) के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमे वे एक दूसरे के साथ अपनी नाम मिला रहे है. आलिया (Ranbir Kapoor) इस फोटो में लाल सूट में तो रणबीर (Ranbir Kapoor) सफेद ऑउटफिट और लाल दुपट्टे ने नजर आ रहे है. प्यार भरी इस तश्वीर में आलिया (Alia Bhatt) ने रणबीर (Ranbir Kapoor) को अपनी बांहों में भर रखा है और रणबीर ने भी उन्हें कसकर गले लगा रखा है. इस प्यारी तश्वीर को देखकर फैन्स ने उनके इस प्यार पर अच्छे अछ्ह कमेंट्स किये है.
ये साल आलिया के लिए रहा बेहद लकी
अगर साल 2022 की बात करे तो यह साल आलिया भट्ट (Alia Bhatt)के लिए बेहद लकी रहा है. क्योकि इस साल आलिया पर लगातार खुशियों की बौछार हुई है. राजमौमी की फ़िल्म RRR और गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangoobai Kathiawadi) से आलिया को नई बुलंदियों को छुआ है. उसके बाद इसी साल के बीते महीने आलिया और रणबीर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
इसे भी पढ़ें- एक दूसरे की बाहों में मनाई Alia Bhatt व रणबीर कपूर ने एनिवर्सरी