मुम्बई में नही बन पाई बात तो राणा दम्पत्ति ने दिल्ली में किया हनुमानचालीसा पाठ

navneet rana

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने का ऐलान कर पूरे देश मे चर्चा में आई महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) अभी जमानत पर बाहर है और कोर्ट ने जमानत देते हुए उनसे कहा था कि वे ना तो किसी भी तरह की गतिविधियों में भाग लेंगी और ना ही मीडिया में सार्वजनिक बयान देंगी. लेकिन आज राणा दम्पत्ति ने दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर अपने समर्थकों के साथ हनुमानचालीसा का पाठ किया.

समाचार एजेंसी ANI अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके अनुसार नवनीत राणा (Navneet Rana) उनके विधायक पति रवि राणा और समर्थकों के साथ आज सुबह वे दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची है और वहां जाकर हनुमानचालीसा का पाठ किया.

इसे भी पढ़ें- ऑरेंज कलर के डीप नेक लहरिए में Kiara Advani ने लूटी महफ़िल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हनुमानचालीसा को लेकर उपजे विवाद के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमानचालीसा पढ़ने का ऐलान किया था लेकिन राणा दम्पत्ति के मातोश्री पहुंचने से पहले ही शिवसैनिकों ने उन्हें घर के बाहर घेर लिया और उन्हें बाहर नही निकलने दिया. इस घटना पर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई और जमकर सियासी ड्रामा हुआ.

महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में राणा दम्पत्ति पर विभिन्न धाराएं लगाते हुए गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत के दौरान नवनीत राणा (Navneet Rana) ने महाराष्ट्र पुलिस सहित उद्धव सरकार पर बुरे बर्ताव के गंभीर आरोप लागये थे. इस दौरान नवनीत राणा (Navneet Rana) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिखकर अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में अवगत करवाया था. इस मामले में जब राणा दम्पत्ति को जमानत मिली तो कोर्ट ने उन पर अनेक पाबंदियां लगा दी जिसके बाद राणा दम्पत्ति शांत है लेकिन आज दिल्ली के एक हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमानचालीसा पाठ करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हनुमानचालीसा विवाद गहरा सकता है.

इसे भी पढ़ें- टॉप-4 में गए बिना RCB के लिए प्लेऑफ शुरू, अब होगा यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer