ये बात सुनकर RCB के फैन्स को ना लेनी पड़ जाए सिरदर्द की गोली, वसीम जाफर ने कर दी भविष्यवाणी

RCB

आईपीएल (IPL 2022) के पन्द्रहवें सीजन का रोमांस अब अपने अंतिम लेवल पर पहुंच गया है. हर एक मैच का रिजल्ट क्रिकेटप्रेमियों की धड़कने बढ़ा जा रहा है और हर टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी जंग देखने को मिल रही है. क्रिकेट (Cricket) एक्सपर्ट भी अब अपनी अपनी गणित बिठाकर क्रिकेटप्रेमियों की सांसे ऊपर नीचे कर रहे है.

वसीम जाफर से जान लीजिए कौन पहुंचने वाला है प्लेऑफ में

गुजरात टाइटन्स (GT) के अलावा बाकी की टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कठिन संघर्ष कर रही है. अभी तक गुजरात टाइटन्स (GT) ही एकमात्र ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन बाकी की तीन टीमो को लेकर रोज समीकरण बदल रहे है. अभी तीन टीमो सात टीमें टक्कर में है यानी कि चार टीमो को अभी प्लेऑफ से बाहर होना है.

इसे भी पढ़ें-Tejasswi Prakash और करण कुंद्रा के रिश्ते में बड़े खतरे की हुई एंट्री

ऐसे में क्रिकटैंकर (Cricktaker) से बात करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर (Wasim Jafar) ने प्लेऑफ की बाकी तीन टीमो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है जिसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के फैन्स को बड़ा झटका लगा है. क्योकि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) RCB के फैन्स को RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी उम्मीद थी.

ये टीमें पहुंचेगी प्लेऑफ में

क्रिकट्रैकर (Cricktaker) से बात करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jafar) ने बताया है कि गुजरात टाइटन्स (GT) के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSJ) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी और चौथे नम्बर के लिए पंजाब किन्स (PK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच कड़ी टक्कर रहेगी. वसीम (Wasim Jafar) की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल ये धमाका कर वसीम (Wasim Jafar) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन्स की धड़कने जरूर बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें- मुम्बई में नही बन पाई बात तो राणा दम्पत्ति ने दिल्ली में किया हनुमानचालीसा पाठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer