आईपीएल (IPL 2022) के पन्द्रहवें सीजन में इस फॉर्मेट की टॉप फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जो छीछालेदर हुई है उसके बाद टीम मैनेजमेंट चिंतित दिखाई दे रहा है और टीम की परफॉर्मेंस सुधारने पर ध्यान दे रहा है. चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में नए कप्तान की खोज के इरादे से उतरे थे लेकिन आईपीएल (IPL 2022) समाप्ति की तरफ है और अभी तक चेन्नई के अगले कप्तान की खोज पूरी नही हुई है.
आईपीएल (IPL 2022) के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में गिने जाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टीम को आईपीएल (IPL) में जो शोहरत दिलाई वह इस सीजन में धराशाई हो गई और टीम अपने लीग स्टेज के पूरे मैच खेले बगैर ही ओलॉफ कि दौड़ से बाहर हो गई. चेन्नई के इस शर्मनाक प्रदर्शन से खुद धोनी चिंतित है और वे उस खिलाड़ी की खोज कर रहे है जो भविष्य में चेन्नई की कमान संभाल सके.
इसे भी पढ़ें- टॉप-4 में गए बिना RCB के लिए प्लेऑफ शुरू, अब होगा यह…
चेन्नई का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर टीम मैनेजमेंट भी चिंतित है क्योंकि आईपीएल (IPL) शुरु होने से पहले धोनी ने रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तानी देकर यह बता दिया था कि वे आगे चेन्नई की कप्तानी करने के इच्छुक नही है. लेकिन खराब कप्तानी के कारण रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जो टीम की लुटिया डुबोई थी उसके बाद बीच मझधार में ही धोनी को चेन्नई की नाव का नाविक बनना पड़ा और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कप्तानी छोड़ने के बाद बचे मैच में धोनी को ही फिर से चैन्नई की कप्तानी करनी पड़ी.
सहवाग ने दिखाया रास्ता, अब चिंता हुई कम
महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चिंता को कम करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्सपर्ट विरेन्द्र सहवाग ने अब बताया है कि चैन्नई का अगला कप्तान कौन होगा.क्रिकबज से बात करते हुए विरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ चैन्नई के अगले कप्तान के लिए फिट है और महाराष्ट्र की कप्तानी करने के दौरान उनके पास मैदान में फैसले लेने का अनुभव भी है. ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए सहवाग ने बताया कि उनमें बहुत प्रतिभा है और ऋतुराज मैदान पर शांत और गंभीर भी है.
इसे भी पढ़ें- ये बात सुनकर RCB के फैन्स को ना लेनी पड़ जाए सिरदर्द की गोली, वसीम जाफर ने कर दी भविष्यवाणी