कांग्रेस राजस्थान में कर रही है चिंतन उधर पंजाब में हो गया कबाड़ा

punjab

Rajasthan Politics | कांग्रेस (Congress) के बड़े बड़े दिग्गज कल से ही राजस्थान के उदयपुर में डेरा डाले बेठे है और पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत बनाने के लिए चिंतन कर रहे है. कांग्रेसी दावा कर रहे है कि इस चिंतन शिविर के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी और नई रणनीति के साथ आने वाले चुनावों में कांग्रेस (Congress) बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उदयपुर में कांग्रेस (Congress) की थोड़ी चिंता कम हो पाती उससे पहले ही पंजाब से एक बड़ी चिंता मिल चुकी है.

ये तो आखिर होना ही था

पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली कारारी हार के बाद पंजाब कांग्रेस (Congress) संगठन में कुछ ठीक नही चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्दू के पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफे के बाद अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी जमकर सियापा हुआ और अमरिंदर सिंह बरार को कमान दिए जाने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ खासे नाराज दिखे. चुनाव परिणाम के बाद से ही पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी सहित कांग्रेस (Congress) आलाकमान पर मोर्चा खोल दिया और एक क बाद एक गंभीर आरोप लगाते गए. सुनील जाखड़ के इस तरह की बयानबाजी पर कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने उन्हें नोटिस भी भेजा था लेकिन उसके बाद भी जाखड़ अपनी बयानबाजी से बाज नही आये.

punjab
Source – Google

इसे भी पढ़ें- मुम्बई में नही बन पाई बात तो राणा दम्पत्ति ने दिल्ली में किया हनुमानचालीसा पाठ

अब जाखड़ ने ले लिया ये फैसला

पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Congress) से सुनील जाखड़ की विधानसभा चुनाव के बाद से ही अदावत चल रही है और इस अदावत को आज जाखड़ ने अंतिम रिजल्ट पर पहुंचा दिया है. आज सुनील जाखड़ ने एक फेसबुक लाइव में कांग्रेस (Congress) छोड़ने का ऐलान कर दिया है और इस ऐलान के साथ ही कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तरह तरह के आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनिया जी पंजाब को बख्श दो.

punjab
Source – Google

नाम है सिद्ददु

पंजाब की राजनीति में कुछ बड़ा हो और उसमें नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री ना हो यह भला कैसे संभव हो सकता है. सुनील जाखड़ के इस्तीफे के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एंट्री मार ली है और सुनील जाखड़ का समर्थन कर दिया है. सिद्धु ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस (Congress) को सुनील जाखड़ जैसे नेता को नही खोना चाहिए. आपको बता दे नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों खुद पार्टी आलाकमान से परेशान चल रहे है. और भीतर ही भीतर सिद्धू की प्रदेश पंजाब कांग्रेस ने बात बनी बनने की खबरे आम हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- करण ने खुल्लम खुल्ला Kiss किया तो तेजस्वी के गाल खुशी में हो गए लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer