बॉलीवुड (Bollywood) के सुपर स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जिस भी फ़िल्म में होते है उसके हिट होने के गारंटी मानी जाती है. क्योकि रणवीर (Ranveer Singh) की दमदार एक्टिंग और बॉडी कट्स हर किसी को पसंद आते है लेकिन कल सिनेमाघरो में रिलीज हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फ़िल्म जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) बॉक्स आफिस पर धड़ाम से गिर पड़ी है.
जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जमकर काम किया था और अपना वजन भी घटाया था लेकिन बॉक्स आफिस से अब जिस तरह की खबरे सामने आ रही है उसके हिसाब से ये फ़िल्म कोई बड़ा कमाल करने में नाकाम साबित हुई है और दर्शको का भरपूर प्यार अभी तक इस फ़िल्म को नही मिल पाया है.
इसे भी पढ़ें- एक दूसरे की बाहों में मनाई Alia Bhatt व रणबीर कपूर ने एनिवर्सरी
सच हो गई KRK की बात
कमाल आर खान (KRK) फिल्मों पर अपनी खुली राय रखने के लिए जाने जाते है और वे जिस फ़िल्म पर जैसी राय राय रखते है वह बाद में जाकर सच साबित होती है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फ़िल्म जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) पर भी कमाल आर खान (KRK) ने जो राय रखी वह अब जाकर सच साबित होती दिखाई दिखाई दे रही है. दरअसल जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) की रिलीज से पहले कमाल आर खान (KRK) ने कहा था कि रणवीर की यह फ़िल्म डिजास्टर साबित होगी. अब रिलीज के बाद कमाल आर खान ने ट्वीट किया है कि इस फ़िल्म का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ तक ही पहुंच पाया है और इसके 30 परसेंट तक शो कैंसिल हो रहे है.
KRK ने बढ़ा दिया अक्षय कुमार का ब्लडप्रेशर
जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) पर कमाल आर खान की भविष्यवाणी सच साबित होने के बाद अब अक्षय कुमार का ब्लड प्रेशर इस गर्मी में बढ़ना लाजमी हो गया है. क्योकि पृथ्वीराज का ट्रेलर देखकर कमाल आर खान ने अक्षय कुमार की आने वाली इस फ़िल्म पर भी अपनी राय रखते हुए इसे डिजास्टर बताया था. पृथ्वीराज पर बोलते हुए KRK ने कहा था कि इस फ़िल्म में पृथ्वीराज के कैरेक्टर के लिए अक्षय कुमार परफेक्ट नही है और वे बुढाऊ है. अब देखना बाकी है अक्षय कुमार की फ़िल्म पृथ्वीराज पर कमाल आर खान की भविष्यवाणी सच साबित होती है या नही.
इसे भी पढ़ें- Dhanashree Verma ने युजवेंद्र चहल का उड़ाया मजाक कहा- भाईसाहब आप..