अब रायडू ने कर दिया बवाल, आखिर CSK में चल क्या रहा है

Ambati (1)

IPL 2022 : प्लेऑफ की दौड़ से बाहर चुकी चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में इन दिनों कुछ ठीक नही चल रहा है लेकिन भीतर ही भीतर टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच क्या पक रहा है यह बात अभी तक सामने नही आ पाई है. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को CSK द्वारा सोशल मीडिया पर अनफॉलो किये जाने के बाद अब टीम के एक और खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Raydu) ने बवाल कर दिया है जिसके बाद यह बात और ज्यादा पक्की हो गई है कि चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) में फिलहाल कुछ भी ठीक नही है.

चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीनियर प्लेयर अंबाती रायडू (Ambati Raydu) ने आज अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसके बाद जमकर बवाल हो गया. हालांकि कुछ देर बाद ही रायडू ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन रायडू द्वारा किये गए ट्वीट के अब स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है.

Ambati
Source

इसे भी पढ़ें-  CSK में खत्म हो गई कप्तान की तलाश, सहवाग ने धोनी की टेंशन को दिया पेंशन

ये बवाल किया रायडू ने

आज चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीनियर प्लेयर अंबाती रायडू (Ambati Raydu) ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आईपीएल (IPL 2022) से सन्यास लेने की घोषणा कर दी. रायडू ने लिखा कि यह आईपीएल (IPL 2022) अब उनका अंतिम आईपीएल (IPL 2022) होगा. रायडू द्वारा किये गए इस ट्वीट पर चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के किसी भी खिलाड़ी या टीम मैनेजमेंट का कोई बयान नही आया जिसके बाद इस घटना पर सवाल उठने लगे. हालांकि रायडू ने कुछ देर बाद ही वो ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन अभी तक यह साफ नही हो पाया है कि आखिर अंबाती रायडू ने आईपीएल (IPL) से सन्यास लिया है या नही.

Ambati (2)

क्या कप्तानी को लेकर कोई रार तो नही CSK में

आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में चैन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. चैन्नई की टीम अपने लीग स्टेज के पूरे मैच खेले बगैर ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. साथ ही CSK में अगले कप्तान की तलाश भी तेज हो चुकी है क्योंकि रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की असफल कप्तानी के बाद बीच मे ही धोनी को आगे आकर कप्तानी की जिम्मेदारी उठानी पड़ी थी. अंबाती रायडू CSK के सिनीयर खिलाड़ी है और उन्हें भी कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-कितने नाटक करेगा ये खिलाड़ी! बीच आईपीएल संन्यास लेकर किया इनकार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer