आज कांग्रेस (Congress) का पूरा कुनबा राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में इकठ्ठा हुआ है. क्योकि आज से तीन दिन तक कांग्रेस (Congress) पार्टी चिंतन करने जा रही है. इस चिंतन शिविर में पार्टी भविष्य को लेकर अपनी रणनीति तय करेगी साथ ही जल्दी ही राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेगी. इस चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए देशभर से कांग्रेस (Congress) के दिग्गज राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर पहुंच चुके है और एक पांच सितारा होटल में चिंतन कर रहे है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस चिन्तन शिविर के पहले सत्र में पार्टी में अंदरूनी सुधार की बातों पर चर्चा की गई और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अजय माकन (Ajay Makan) ने सत्र को सम्बोधित किया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) जल्द ही संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव करने जा रही है जिसमे युवाओं की अधिक भागीदारी होगी.
क्या है परिवार एक टिकिट का फ़ॉर्मूला
बताया जा रहा है कि आगमी चुनावो में कांग्रेस (Congress) एक परिवार एक टिकिट का फॉर्मूला अपनाने जा रही है और मंथन सत्र को सम्बोधित करते हुए अजय माकन (Ajay Makan) ने कहा मि पार्टी इस फॉर्मूले पर पूरी तरह सहमत है. माकन (Ajay Makan) ने आगे कहा की इस चिन्तन शिविर के बाद कांग्रेस (Congress) में बड़े स्तर पर संगठनात्मक बदलाव किए जाएंगे.एक परिवार एक टिकिट के फार्मूले के साथ ही पार्टी दूसरा फॉर्मूला भी अपनाने जा रही है जिसके अनुसार परिवार के दूसरे सदस्य को संगठन में कम से कम पांच साल काम करना जरूरी होगा. माकन ने आगे कहा कि इस प्रस्ताव पर पैनल के सदस्यों के बीच पूरी तरह से सहमति बन चुकी है कि कांग्रेस (Congress) के नेता अपने परिवार के दूसरे सदस्यों और रिश्तेदारों को टिकिट नही दिलवाएंगे.
Must Read : OTT पर आ रही है RRR,लेकिन जनिये कब और कहा…
युवाओं को बेहतर मौके देने के कोशिश
एक रिपोर्ट की माने तो इस चिन्तन शिविर के बाद पार्टी युवाओं को बेहत्तर मौके देने के कोशिश करेगी. शिविर में यह प्रस्तव रखा गया है कि संगठन में हर स्तर पर पचार प्रतिशत जगह युवाओं को दी जाए.
Must Read : घाटी में कश्मीर फाइल्स रिटर्न,क्या बोले अनुपम खेर