इस लिए कंगना के साथ किया काम मुनव्वर फारुखी ने

Kangana Ranaut Munavvar Farukhi

कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो Lock Upp का दी एंड हो चुका है लेकिन उसके बाद भी इस शो की चर्चा का दी एंड होना बाकी है. जैसे की शो के शुरू होने से पहले उम्मीद थी कि यह शो सुपर हिट होने वाला है उम्मीद के मुताबिक इस शो को जमकर टीआरपी मिली और लगातार यजी शो कंट्रोवर्सी में बना रहा.

Kangana Ranaut Munavvar Farukhi
Source : AAJ TAK

फिनाले तक आते आते इस शो में कॉन्टेस्टर के लाइफ सीक्रेट ने दर्शको को हैरत में डाल दिया. जब Lock Upp के कैदियों ने अपने अपने सीक्रेट शो में शेयर किए तो कुछ सीक्रेट तो ऐसे थे कि दर्शक भी दांतो तले उंगली दबा गए. जिसमे शो के विनर मुनव्वर फारुखी (Munavvar Farukhi) के सीक्रेट्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.

Kangana Ranaut Munavvar Farukhi
Source : Jansatta

जेल से बाहर निकलने के बाद कहा गया Lock Upp का विनर कैदी

Lock Upp के कैदियों को अब जेल से निजात मिल गई है और जेल से बाहर निकलने के बाद सब अपने अपने काम मे लग गए है लेकिन Lock Upp के विनर मुनव्वर फारुकी (Munavvar Farukhi) सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड नजिला से मिलने पहुंचे और अपनी फेमिली से वे अभी तक नही मिले है.

Kangana Ranaut Munavvar Farukhi
Source : Vally Post

फारुखी ने कंगना के बारे में बताई ये बात

Lock Upp के विनर मुनव्वर फारुखी (Munavvar Farukhi) ने जेल से बाहर निकलते ही ई टाइम्स को एक इंटरवयू दिया है जिसमे उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात करी है. जब मुनव्वर फारुखी (Munavvar Farukhi) से पूंछा गया कि विचार ना मिलने के बाद भी उन्होंने कंगना रणौत (Kangana Ranaut) के साथ काम क्यो किया तो इसके जवाब में मुनव्वर फारुखी (Munavvar Farukhi) ने कहा कि विचार ना मिलना एक अलग बात है लेकिन कंगना काफी प्रोफेशनल है इसलिए मेने आफर मिलने के बाद भी मना नही किया. अगर इस शो के लिए मैं मना कर देता तो Lock Upp को अच्छा विनर नही मिलता और कंगना मना कर देती तो शो को अच्छा होस्ट नही मिलता.

Must Read : पेड़ पर दिखे हुस्न के नजारे,कौन है ये हसीना

इसी इंटरव्यू में मुनव्वर ने यह भी बताया कि वे इन दिनों नाजिला को डेट कर रहे है.Lock Upp से बाहर निकलने के बाद वे नाजिला से मिले भी है.

Must Read : अश्विन की बल्लेबाजी का मजाक बना दिया, झाड़ू से लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer