OTT पर आ रही है RRR,लेकिन जनिये कब और कहा…

RRR

RRR Movie : कुछ खबरे ऐसी होती है जिसे सुनने के बाद चेहरे की पूरी मायूसी एक पल में ही गायब हो जाती है और शरीर मे फुर्ती आ जाती है.उसमें भी यह खबर तब मिले जब आप बाहर की गर्मी से बहुत परेशान हो तो घर बैठे ही कुछ अच्छा देखने का मन कर रहा हो तो सोने पे सुहागा होता है. यह खबर भी कुछ ऐसी ही है. क्योकि एस एस राजमौली (SS Rajmouli) की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म RRR अब आपको आपके बिस्तर तक मिलने वाली है.जी हाँ सही सुना आपने पूरे देशभर में जमकर धमाल मचाने वाली फिल्म RRR अब जल्दी ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है जिसके बाद आप इस फ़िल्म को अपने मोबाइल और लैपटॉप पर कमरे में सोफे पर या अपने बिस्तर पर भी देख पाएंगे.

RRR
Source : AAJ TAK

कब ओर कहा मिलेगी RRR

अगर आपने राजमौली (SS Rajmouli) की फ़िल्म RRR अभी तक नही देखी है या फिर सिनेमाहॉल तक जाने का वक्त नही निकाल पा रहे है तो टेंशन लेने की कोई बात नही है और 20 मई तक का इंतजार बाकी है क्योंकि उसके बाद RRR आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर भी मिल पाएगी. क्योकि 20 मई को राजमौमी (SS Rajmouli) की फ़िल्म RRR OTT प्लेटफार्म Zee5 पर रिलीज होने जा रही है.

RRR
Source : Patrika.com

ट्रेलर हो चुका है रिलीज

RRR के निर्माताओं ने इसकी OTT रिलीज से पहले अपने OTT दर्शको के लिए एक नया ट्रेलर (RRR Trailer) भी रिलीज किया है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर (RRR Trailer) में फ़िल्म के कुछ बेतरीन सीन के साथ ही रामचरण और जूनियर NT रामाराव की दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक दिखाई गई है.

Must Read : घाटी में कश्मीर फाइल्स रिटर्न,क्या बोले अनुपम खेर

कमाई के तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

एस एस राजमौमी (SS Rajmouli) की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म RRR बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पूरे देश मे सुनामी बनकर टूटी थी और कमाई से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. तेलगु और हिंदी सहित अलग अलग भाषाओं में इस फ़िल्म ने एक हजार करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था. अब OTT पर भी रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा.

Must Read : पेरेंट्स बनने वाले है कैटरीना और विक्की,जाने पूरी सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer