RRR और KGF नही बल्कि साउथ की इस फ़िल्म ने अब कर दिया है बड़ा कमाल

Thalpati Vijay

एस एस राजमौमी (SS Rajmouli) की फ़िल्म RRR और KGF चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर खूब कमाल दिखाया और ये दोनों ही फिल्में कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती गई. कई रिकॉर्ड बनाने के बाद अब RRR OTT की तरफ भी रुख कर रही लेकिन KGF चैप्टर 2 को लेकर अभी ऐसी कोई खबर नही है. बीते महीने भर से इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड को लेकर हर तरफ चर्चा है लेकिन एक फ़िल्म और है जिसने चोरी छुपे एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर किया जो अभी तक RRR और KGF चैप्टर 2 भी नही बना पाई है.

Thalpati Vijay
Source : The Indian Express

साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalpati Vijay) की फ़िल्म बीस्ट पिछले महीने 13 अप्रैल को सिनेमाघरो में रिलीज हुई और जमकर कलेक्शन किया लेकिन RRR और KGF की आंधी के आगे बीस्ट पर कोई चर्चा नही हुई और इस फ़िल्म को एक ठीक वाला माहौल नही मिल पाया. सिनेमाघरो की सफलता के बाद बीस्ट के निर्माताओं ने इसे OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज कर दिया जहां इस फ़िल्म ने सुनामी ला दी.

Thalpati Vijay
Source : Times of India

क्या कमाल कर दिखाया है बीस्ट ने

थलपति विजय (Thalpati Vijay) की फ़िल्म बीस्ट OTT पर 11 मई को रिलीज हुई और उसके बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.Netfkix पर इस फ़िल्म को अनेक भाषाओं में रिलीज किया गया और हर भाषा मे इस फ़िल्म का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. थलपति विजय (Thalpati Vijay) की बीस्ट Netflix की टॉप 10 लिस्ट में शीर्ष तीन पर काबिज है और ऐसा बहुत कम होता है कि कोई एक फ़िल्म ही टॉप 3 रेंक पर हो. फिलहाल बीस्ट का तमिल,हिंदी और तेलगु वर्जन टॉप 3 पर कब्जा किये हुए है.

Must Read : 3 जून को दर्शन देंगे बाबा निराला

Netflix की रैंकिंग के मुताबिक तमिल भाषा मे बनी मूल फ़िल्म अभी पहले नम्बर की रेंक पर कब्जा किये हुए है.इसका हिंदी वर्जन दूसरे और तेलगु तीसरे नम्बर पर काबिज है. एक ही फ़िल्म का अलग अलग भाषाओं में होना इस बात की पुख्ता गारंटी है कि यह फ़िल्म OTT पर दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रही है.

Must Read : कांग्रेस के चिंतन की चर्चा में क्या हो चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer