बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे हॉट कपल में से एक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Koushal) अभी अपनी शादी के शुरुआती दिनों को एन्जॉय कर रहे है. कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Koushal) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट देते रहते है जिससे कि फैन्स से उनका कम्युनिकेश बना रहता है. कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Koushal) की वायरल होने वाली फोटोज से फैन्स को लगता है कि शादी करने के बाद ये खुबसुरत कपल बेहद खुश है और अपनी मैरिज लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रहा है. साथ ही फैन्स विक्की को एक अच्छा और केयरिंग नेचर वाला पति भी बताते है.
कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर हो गई लीक,फिर…
कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Koushal) की खुश मैरिज लाइफ को देखकर अभी चर्चा चल रही है कि कैटरीना शादी के बाद प्रेग्नेंट है और जल्दी ही विकट्रीना के घर मे किलकारियां सुनने को दिखाई देंगी. यह खबर सुनने के बाद फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई और हर कोई कैटरीना और विक्की के आने वाले बेबी को लेकर एक्साइटेड था. लेकिन इसी बीच ak ऐसी खबर आ गई जिसके बाद फैन्स के चेहरे पर मायूसी छा गई.
विक्की ने बता दी सब बात
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पति विक्की कौशल (Vicky Koushal) ने ई टाइम्स से बातचीत करते हुए इस सवाल का जवाब दिया और बताया कि कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबर एकदम झूठी है और अभी हम बस शादी के शुरुआती दिनों को एन्जॉय कर रहे है.दरअसल कैटरीना अभी विक्की के साथ टाइम बिताने के अलावा अपने काम पर पूरा फ़ोकस कर रही है और फिलहाल बेबी की प्लानिंग पर उन्होंने कोई प्लान नही बनाया है इसलिए अभी फैन्स को कैटरीना के बेबी का वेट करना पड़ेगा. विक्की कौशल के अलावा उनके प्रवक्ता ने भी इस तरह की खबरों को झूठ बताकर विराम लगा दिया.
Must Read : ये एक्ट्रेस एक्टिंग तो करेंगी लेकिन Bollywood में नही बल्कि पॉलिटिक्स में
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Koushal) ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेक्सेस में शादी की थी और उनकी शादी को अब पूरे 6 महीने बीत चुके है. ऐसे में फैन्स के बीच इस बात को लेकर उत्साह है कि आखिर विक्की और कैटरीना कब तक पेरेंट्स बनेंगे.
Must Read : क्या धोनी का ये अंतिम आईपीएल था