अरबाज के बाद अब सोहेल खान का तलाक, सलमान ने की….

Sohail Khan and Seema Khan

Sohail Khan’s Divorce : सलमान खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) की सीमा खान के साथ शादी अब खत्म होने की ओर बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि दोनों ने आज तलाक के लिए अर्जी दी है. मीडिया में चल ही खबरों के अनुसार मुंबई में फैमिली कोर्ट के बाहर अलग-अलग जाते हुए देखा गया. फैमिली कोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि सोहेल खान और सीमा सचदेव आज कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है, दोनों एक-दूसरे के प्रति दोस्ताना थे. सीमा और सोहेल फैमिली कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल पर मौजूद थे. वे न्यायाधीश मकदूम के सामने पेश हुए ताकि माननीय न्यायाधीश उनके तलाक के आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया को पूरा कर सकें. उन्होंने अभी तक अपने तलाक के बारे में एक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Sohail Khan and Seema Khan
Source : India Today

Sohail Khan’s Divorce : सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी. दोनों के बीच शुरू से ही काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी. यहीं कारण है कि दोनों के तलाक के समय में भी कोई विवाद जैसी चीज नजर नहीं आ रही हैं. इस शादी से इनको दो बच्चे निर्वाण और योहन भी हैं. 2017 में वापस, ऐसी खबरें थीं कि युगल तलाक की ओर अग्रसर है. शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा और सोहेल को अलग-अलग रहते हुए देखा गया और उनके बच्चे दोनों घरों के बीच चक्कर काट रहे थे. शो ने आगे दोनों के साथ नहीं रहने की अफवाहों का समर्थन किया. अब ये बात साफ हो गई है कि दोनों पिछले 4-5 सालों से अलगर रह रहे हैं.

Sohail Khan and Seema Khan
Source : Pinkvilla

Sohail Khan’s Divorce : सोहेल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, सीमा ने कहा था कि ऐसा होता है कि कभी-कभी जब आप बड़े हो जाते हैं, तो आपके रिश्ते अलग-अलग दिशाओं में चले जाते हैं. मैं इसके बारे में कोई माफी नहीं मांगती क्योंकि हम खुश हैं और मेरे बच्चे खुश हैं. सोहेल और मैं एक पारंपरिक शादी नहीं हैं लेकिन हम एक परिवार हैं. हम एक इकाई हैं. हमारे लिए, वह और मैं और हमारे बच्चे काफी मायने रखते हैं. बता दें कि सोहेल खान का नाम कुछ दिनों पहले हुमा कुरैशी के साथ भी जोड़ा गया था. सोहेल ने हुमा को अपने क्रिकेट टीम का ब्रॉंड अंबेस्डर भी बनाया था. हालांकि दोनों इस रिशते सिरे से खारिज करते रहे हैं.

Must Read : रिपोर्ट में मिलेंगे सभी सवालों के जवाब…

Sohail Khan’s Divorce : मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सलमान खान ने इस रिश्ते को बचाने के लिए हल संभव प्रयास किए थे. सलमान ने सोहेल से इस बारे में काफी लंबी बात की थी इसके बाद भी वो इस तलाक को टाल नहीं सके. कहा जा रहा है कि सलमान नहीं चाहते थे कि दोनों के बीच तलाक हो. इसके पहले अरबाज खान का भी तलाक हो चुका है और उनकी पत्नी मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खासा चर्चा में रहती हैं.

Must Read : RRR और KGF नही बल्कि साउथ की इस फ़िल्म ने अब कर दिया है बड़ा कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer