Alia Paragliding : कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इंटनेट की दुनिया मे सनसनी मचा दी थी. जिसमे एक लड़का पैराग्लाइडिंग करने के दौरान वायरल होकर मशहूर हो जाता है.एक वक्त इंटरनेट पर सननसी मचाने के बाद लोग इस लड़के को भूल गए थे लेकिन अब एक बार फिर पैराग्लाइडिंग कर वायरल हुआ वह लड़का फिर से अचानक ट्रेंडिंग में आ गया है.
View this post on Instagram
आलिया संग लेंड होता दिख रहा है वह लड़का
वायरल हुई उस वीडियो में वह लड़का पैराग्लाइडिंग के लिए जाता है तो उसे अचानक डर लगने लगता है और वह लेंड होने को कहता है. इससे पहले जब वह पैराग्लाइडिंग के दौरान ऊंचाई पर जाता है तो एक्साइटेड होकर कहता है कि “और ये मैं आसमान की ऊंचाइयों में चारो तरफ धुंआ ही धुंआ” लेकिन इसके कुछ सेकंड बाद ही वह लैंड होने को कहता है कि मैं पागल हूँ जो इसमें आया हूँ. वह आगे कहता है कि भाई 500 ज्यादा ले ले पर लैंड करा दे.
इस तरह के डायलॉग से वारयल हुआ विपिन कुमार नाम का यह लड़का अब बॉलीवुड (Bollywood) स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पैराग्लाइडिंग करता हुआ नजर आ रहा है. जिसमे वह अपने पहले वायरल हुई वीडियो जैसे ही रिएक्शन देता है. बताया जा रहा है कि विपिन कुमार को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पैराग्लाइडिंग की मौका मिला है.
Must Read : काशी, आगरा, मथुरा और धार.. जानें कहां सुनी गई बात, और कहां लगी फटकार…
क्या है सच्चाई
अब वायरल होने वाले इस वीडियो में दरअसल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कैडबरी का एक ऐड शूट कर रही है जिसमे विपिन कुमार नजर आ रहे है. कैडबरी ने अपने ऐड के लिए आलिया के साथ साथ पैराग्लाइडिंग से वायरल हुए विपिन कुमार को भी अप्रोच किया है. जिसके बाद विपिन कुमार बहुत खुश है और उन्होंने इस खुशी को लेकर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से एक पोस्ट लिखते हुए कैडबरी और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को धन्यवाद दिया. विपिन कुमार ने लिखा कि कौन कहता है कि एक मीम ऊंचाइयों को हासिल नही कर सकता? कौन कहता है कि एक मीम्स कि उम्र महीने दो महीने की होती है.ये सारी बाते बकवास है. आलिया भट्ट के साथ शूटिंग कर रहा हूँ.
Must Read : लगाओ हाथ कमाओ कंटाप,गुड्डू आ रहे है अपने आप