सुनील शेट्टी ने बताया की उनकी बेटी कब करेंगी क्रिकेटर से शादी

KL Rahul And Athiya shetty and sunil shetty

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athia Shetty) इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही है और उनकी केमिस्ट्री आजकल जबरदस्त जम रही है. ये हॉट कपल लंबे रिलेशनशिप के बाद अब खुलकर एन्जॉय करने लगा है और अपनी रिलेशनशिप पर भी खूब बात करते है. लेकिन अब फैन्स को इंतजार है कि आखिर कब ये खूबसूरत कपल अपनी शादी की डेट अनाउंस करेगा.

KL Rahul And Athiya shetty
Source : News 18

बीच मे खबर आई थी कि इस साल के अंत तक यह खूबसूरत कपल शादी कर लेगा लेकिन तभी अथिया (Athia Shetty) की एक करीबी फ्रेंड ने बताया कि अथिया और राहुल अभी रिलेशनशिप को अच्छे से एन्जॉय कर रहे है और शादी को।लेकर दोनों में कोई जल्दीबाजी नही है. उसके बाद बताया जा रहा है कि इस साल के लास्ट तक नही तो 2023 में यह कपल जरूर शादी कर लेगा.

Athiya And Sunil Shetty
Source : Navbharat Times

अब अथिया के पिता ने कही ये बात

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) भी अपनी बेटी अथिया (Athia Shetty) को लेकर लेकर काफी भावुक है और वे उनके हर फैसले में उनका सपोर्ट भी करते है. सुनील को खुद को भी अपनी बेटी की पसन्द से कोई दिक्कत नही है और वे काफी बार खुले दिल से राहुल (KL Rahul) की तारीफ कर चुके है. लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) से बातचीत करते हुए सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने अथिया को लेकर एक बात कही है. सुनील ने अथिया की शादी के सवाल पर कहा है कि वह कभी भी शादी कर लेगी.मैं चाहता हूँ कि मेरा बेटा भी शादी कर ले जितना जल्दी हो सके. ये ये उनकी मर्जी है कि वे कब शादी करेंगी.

Must Read : हकीकत है या फसाना ताजमहल का छेड़ा ऐसा तराना

सुनील ने बेटी पर डाल दी शादी की बात

वैसे तो अपनी संतान की जिंदगी से जुड़े फैसलों में माँ बाप का पूरा दखल होता है लेकिन सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने शादी का फैसला अपनी बेटी अथिया पर डाल दिया है और अथिया कब शादी करेंगी ये उनके ऊपर ही डिपेंड करता है. लेकिन सुनील शेट्टी ने राहुल को लेकर कहा कि वे उन्हें काफी पसंद है और शादी को लेकर अथिया और राहुल दिनों को डिसाइड करना चाहिए कि वे कब शादी करेंगे.सुनील ने आगे कहा कि उनके बेटे और बेटी दोनों समझदार है और ये फैसला वे उन पर ही छोड़ते है. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा

Must Read : अल्लु अर्जुन ने पुष्पा 2 की फीस के लिए कहा मैं झुकेगा नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer