अयूब की आंखों में देख रोने लगे प्रधानमंत्री

PM Modi And Ayub

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) कितने भावुक है यह बात किसी से छिपी नही है. अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भी अक्सर नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को काफी बार भावुक होते देखा गया है. ऐसा ही एक वाकया आज हुआ जब एक बेटी के पिता का दर्द देखकर प्रधानमंत्री अचानक भावुक हो गए.

दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात की सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि प्रधानमंत्री भावुक हुए बगैर नही रह पाए. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में एक शख्स खड़ा हुआ. जब वह प्रधानमंत्री से बात करने लगा तो उसने अपना दर्द सबके सामने बयां कर दिया.प्रधानमंत्री (Narendra Modi) से बात करने वाले इस शख्स का नाम अयूब है.अयूब ने प्रधानमंत्री (Narendra Modi) से बात करते हुए बताया कि उसकी आँखों की रोशनी कम हो गई है जिसकी वजह से वह बहुत परेशानी में है. प्रधानमंत्री से बात करने वाले शख्स को ग्लूकोमा हुआ है और डॉक्टर्स ने उसे बताया है कि उसके ठीक होने की उम्मीद बहुत कम है.

PM Narendra Modi And Ayub
Source : ABP Live

न्यूज़ एजेंसी ANI ने प्रधानमंत्री और अयूब की इस भावुक बातचीत का पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमे प्रधानमंत्री अयूब से पूंछते है कि बेटियों को पढ़ाते हो…तो वह शख्स बोलता है कि हां बेटियां पढ़ती है.अयूब बताता है कि उन्हें सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप भी मिलता है.फिर प्रधानमंत्री पूंछते है कि उनकी बेटी बड़ी होकर क्या बनना चाहती है. तो अयूब बताता है कि डॉक्टर. अभी रिजल्ट आया है. तभी पीएम अयूब से पूंछते है कि क्या उनकी बेटी भी उनके साथ है तो माइक अयूब की बेटी के पास चला जाता है.

Must Read : कियारा ने कहा- अब समय आ गया है कि….

इसके बाद प्रधानमंत्री अयूब की बेटी से बात करते हुए उसका नाम पूंछते है. जब लड़की अपना नाम आलिया बताती है तो पीएम पूंछते है कि आपके मन मे डॉक्टर बनने का विचार आया…इसके जवाब में आलिया बस इतना कह पाती है कि पापा की प्रॉब्लम और रोने लगती है. इस पर प्रधानमंत्री थोड़ी देर चुप रहते है और भावुक हो जाते है. कुछ देर के लिए पूरे कार्यक्रम में सन्नाटा छा जाता है लेकिन फिर लोग तालियां बजाकर अयूब जी बेटी आलिया का हौसला बढ़ाते है.

Must Read : दीपिका के अलावा ओर कौन है रणवीर का प्यार,नाम है प्रेमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer