अब चरम पर रोमांच RCB के खिलाफ Punjab का Do Or Die…

RCB vs PBKS

मुम्बई | RCB Vs PBKS : IPL 2022 का रोमांच अब अपने चरम पहुंच गया है और टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. ऐसे में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला मुकाबला काफी अहम होमे वाला है. यह मुकाबला पंजाब के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. अकों की बात करें तो 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद पंजाब के लिए इस मैच में सिर्फ जीत से ही बात बनेगी. हारने की सूरत में पंजाब होड़ से बाहर हो जाएगा. दूसरी ओर बेंगलुरु के खाते में 12 मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक हैं. इस मुकाबले में जीत बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ के लिए उसकी दावेदारी को पुख्ता कर देगी. इसके साथ ही RCB खुद पर लगे चोकर वाले दाग को भी हटाना चाहेगी.

FAF And JOS
Source : Sportskeeda

डुप्लेसी पर होंगी निगाहें…

RCB Vs PBKS : RCB के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी उन खिलाड़ियों में से हैं जो पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हमेशा रन बनाते हैं. पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 10 ​पारियों में 77.63 के औसत और 143.09 के स्ट्राइक रेट से 621 रन बनाए हैं. जिसमें नौ बार 30 से ज़्यादा का स्कोर. वैसे भी इस सीज़न उन्होंने 12 मैच में 389 रन बनाए हैं. बेंगलुरु के ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर जोश हेजलवुड का यह सीज़न कमाल का रहा है. उन्होंने आठ मैचों में 6.81 के औसत से 13 विकेट लिए हैं. उनका प्रदर्शन पावरप्ले में भी सही रहा है जहां उन्होंने 5.58 के इकॉनमी से चार विकेट लिए हैं. वहीं, मध्य ओवरों में भी उन्होंने 4.75 के इकॉनमी से पांच विकेट लिए हैं. इस मैच में एक बार फिर से कोहली के फैंस को भी उनसे रनों की उम्मीद होगी.

Rabada and Liam
Source : Google

लिविंग्स्टन ने खेली है अच्छी पारियां….

RCB Vs PBKS : पंजाब के लियाम लिविंग्स्टन ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए पिछले कुछ मैचों में फ‍़िनिशर की भूमिका निभाई है. उन्होंने पंजाब के लिए इस सीज़न 11 मैच में 184.21 के स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं. ऐसे में वह इस टीम के लिए इस सीज़न रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर खड़े हैं. इसके साथ ही वह इस सीज़न कुछ अर्धशतक भी लगा चुके हैं. पंजाब के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा आईपीएल में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं, उन्होंने इस बार 10 मैच में 18 विकेट लिए हैं.

Must Read : कौन कहता है एक मीम्स ऊंचाइयों को हासिल नही कर सकता

बेयरस्टो के लिए खास नहीं रहा सीजन

RCB Vs PBKS : पंजाब के जॉनी बेयरस्टो के लिए यह सीज़न अच्छा नहीं रहा, लेकिन जब उन्हें इस सीज़न ओपनिंग करने का मौक़ा मिला तो उन्होंने 56 (40) रनों का स्कोर किया. उम्मीद है कि वह इस फ़ॉर्म को जारी रखेंगे. वैसे भी बेंगलुरु के ख़िलाफ़ उन्होंने तीन मैचों में 166.96 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. ऐसे में पंजाब के फैंस को उम्मीद होगी कि वो एक अच्छी पारी खेलेंगे.

Must Read : काशी, आगरा, मथुरा और धार.. जानें कहां सुनी गई बात, और कहां लगी फटकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer