Memes On Ashwin : अश्विन इस बार के IPL में खुब धमाल मचा रहे हैं और गेंद के साथ ही बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस पारी की बदौलत अब अश्विन ने एक नया किर्तिमान स्थापित कर लिया है. अश्विन के बाद क्रिकेट के सभी फॉरमेटों में हॉफ सेन्चयुरी हो गई है. टेस्ट और वनडे में अश्विन के नाम पहले से हॉफ सेन्चयुरी थी ऐसे में अब उनके पास T20 में भी अर्धशतक हो गया है. हालांकि अश्विन की इस पारी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मीम्स की बाढ़ आ गई.
Why stand and deliver, when you can sit and deliver? 😅💗 pic.twitter.com/7wRJf9RQ88
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 12, 2022
Memes On Ashwin : अश्विन पर लोग तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे और ये खुब वायरल भी हो रहे थे. किसी ने उनकी बल्लेबाजी करने के अंदाज का मजाक बनाया तो किसी ने कुछ और. हालांकि अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी का सारा श्रेय सत्र की शुरुआत में बल्लेबाजी के कड़े अभ्यास को दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस ऑफ स्पिनर को पहले ही बता दिया था कि उन्हें शीर्ष क्रम में भेजा जा सकता है. अश्विन इस पारी के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि यदि हमारी टीम माच जीत जाती तो हमें और खुशी होती.
Ash anna stance 😂😂#RRvsDC #Ashwin @ashwinravi99 pic.twitter.com/5SAiGwM0A2
— rtsr (@ShanmuRT) May 11, 2022
Memes On Ashwin : ऑफ स्पिनर गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले अश्विन ने कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका फायदा मिल रहा है. IPL से पहले किये गये अभ्यास के बारे में अश्विन ने कहा कि मैं सत्र के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था. मैंने बल्लेबाजी पर थोड़ा मेहनत की, अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया. अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया.
Must Read : काशी, आगरा, मथुरा और धार.. जानें कहां सुनी गई बात, और कहां लगी फटकार…
Ashwin doing grounds man work and Batting Parallely 👍 pic.twitter.com/ZzFKMqA6b8
— 苏米特 (@UN_PrEdiTAble) May 11, 2022
Memes On Ashwin : प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो RR के लिए अब प्लेऑफ एक टेढ़ी खीर बन चुकी है. RR के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श ने अहम भूमिका निभायी. मार्श ने पहले तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये और बाद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा डेविड वार्नर ने 52 रन बनाये. मार्श ने कहा कि पावरप्ले में गेंद स्विंग कर रही थी,
Ashwin now to Virat and rohit pic.twitter.com/etf72aNfPK
— Sumit (@sumittkar) May 11, 2022
Must Read : कमाल आर खान ने अक्षय कुमार की उड़ा दी धज्जियां, बता दिया बुढ़ाऊ और मसूड़ों की डिज़ाइन भी