बाबा निराला के आश्रम (Aashram) के द्वार एक बार फिर से भक्तों के लिए खुलने वाले है. भक्त भी अब काशीपुर वाले बाबा निराला के दर्शन करने के लिए कतार में लग गए है. जल्दी ही बाबा निराला के द्वार खुलेंगे और बाबा निराला भक्तों को लड्डू प्रसाद विरतण करेंगे.जी हां बिल्कुल सही सुना आपने मॉग वाच्ड सीरीज आश्रम 3 (Aashram 3) के बाबा निराला जल्दी ही नए अवतार में स्क्रीन पर प्रकट होने वाले है. आश्रम (Aashram 3) सीरीज का तीसरा पार्ट बनकर बिल्कुल तैयार है और कल इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है जिसके बाद बाबा निराला के भक्तों में खुशी की लहर है.
इस सीरीज के पहले पार्ट ने ही धमाकेदार प्रदर्शन किया था और लोगो को यह खूब पसंद आई. उसके बाद दूसरे पार्ट ने का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक रहा. लेकिन अब तीसरा पार्ट वेबसिरिज की दुनिया मे एक बड़ा धमाका करने वाला है जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब खबर आई है कि कल इसका ट्रेलर रिलीज होगा और जल्दी ही सीरीज दर्शको के लिए उपलब्ध रहेगी.
आश्रम (Aashram 3) के तीसरे पार्ट को लेकर फैन्स कितने बेताब दिख रहे है कि बाबा निराला यानी कि बॉबी देओल (Bobby Deol) से लगातार इसके बारे में सवाल पूंछ रहे है. फैन्स की भावनाओ की कद्र करते हुए बाबा निराला ने भी अभी अपने इंटाग्राम (Instagram) एकाउंट से भक्तों को टीजर पोस्ट करके प्रसाद दिया था और टीजर देखने बाद फैन्स भी जपनाम जपनाम बोले बिना नही रह सके.
Must Read : एक ही रिश्ते में रहकर SEX से हो गए ‘बोर’, जानें क्या करें…
बाबा निराला को आश्रम से मिला और नया मौका
आश्रम बेबसीरिज में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग हर किसी को पसन्द आई है और इस सीरीज ने बॉबी देओल (Bobby Deol) को करियर में एक नया मुकाम दिया है. क्योकि बॉलीवुड में बॉबी देओल (Bobby Deol) अपने करियर के ढलान में थे और उन्हें ना के बराबर काम मिल रहा था लेकिन आश्रम बेबसीरिज ने उनकी इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करवा दी और उनकी इस सीरीज के दोनों पार्ट सुपर हिट रहे. उम्मीद की जा रही है कि आश्रम (Aashram 3) का तीसरा पार्ट और भी ज्यादा सुपर हिट रहने वाला है.
Must Read : अयूब की आंखों में देख रोने लगे प्रधानमंत्री