लगाओ हाथ कमाओ कंटाप,गुड्डू आ रहे है अपने आप

Mirzapur 3

गुड्डू भैया आ रहे है मतलब फिर से फायर होगा और गर्दा उड़ेगा. बिल्कुल सही सुना आपने मिर्जापुर (Mirzapur 3) के गुड्डू भैया फिर से मिर्जापुर को कंट्रोल करने आ रहे है. यह खबर सुनने के बाद मिर्जापुर (Mirzapur 3) के फैन्स की खुशी का ठिकाना नही रहा है.अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) वीडियो की धमाकेदार वेबसीरीज मिर्जापुर (Mirzapur 3) के तीसरे सीजन का फैन्स बहुत बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे है. ऐसे में अब जाकर उन्हें एक राहत भरी खबर मिली है जिसके बाद मिर्जापुर (Mirzapur 3) में खुशी के मारे गर्दा उड़ रहा है.

Guddu Bhaiya
Source : Instagram

आज मिर्जापुर (Mirzapur 3) के गुड्डू भैया यानी कि अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर करी है जिसके बाद माना जा रहा है कि मिर्जापुर (Mirzapur) का तीसरा सीजन अब जल्दी ही अमेजन प्राइम पर आने वाला है और एक बार फिर से गुड्डू भैया का भौकाल देखने को मिलेगा.

Mirzapur 3
Source : ABP News

दमदार कैप्शन के साथ आये गुड्डू भैया

गुड्डू भैया ने अभी इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमे गुड्डू भैया अँधेरे में बैठे हुए है और साथ मे बंदूक है. लेकिन कैप्शन में गुड्डू भैया ने एकदम भौकाल जमा दिया है. गुड्डू भैया ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है कि तैयारी, रियर्सल, पढ़ाई का समय शुरू हो चुका है. लाठी लक्कड़ नही अब नीचे से जूते और ऊपर से बंदूकें फायर होंगी. लगाओ हाथ कमाओ कंटाप,गुड्डू आ रहे है अपने आप. इतना दमदार कैप्शन और गुड्डू भैया की टशन में फ़ोटो देखकर मिर्जापुर फैन्स एक्साइटेड है कि मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इंतजार खत्म होने का वक्त आ गया है. और जल्दी ही सीरीज का अगला सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगा.

Must Read : कमाल आर खान ने अक्षय कुमार की उड़ा दी धज्जियां, बता दिया बुढ़ाऊ और मसूड़ों की डिज़ाइन भी

मिर्जापुर (Mirzapur 3) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की मस्ट वाच्ड वेसीरिज है जो क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड है. इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और दूसरे सीजन के बाद अब तीसरे सीजन का भी मिर्जापुर (Mirzapur 3) के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Must Read : क्या पुलिस को ये काम करते हुए देखा है कभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer