कमाल आर खान ने अक्षय कुमार की उड़ा दी धज्जियां, बता दिया बुढ़ाऊ और मसूड़ों की डिज़ाइन भी

Prithviraj

अभिनेता कमाल आर खान यानी कि KRK का खुला और बेबाक अंदाज हर किसी को पसन्द आता है. कमाल आर खान जितनी बेबाकी से फिल्मों पर अपनी राय रखते है वह काबिले तारीफ तो होती है साथ ही लॉजिक से भी भरपूर होती है. आज कमाल आर खान ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) पर अपना रिव्यू दिया है और रिव्यू में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की धज्जियां उड़ा कर रख दी है.


रिलीज से पहले कर दी भविष्यवाणी

अपने यू ट्यूब (You Tube) चैनल पर पृथ्वीराज (Prithviraj) का रिव्यू देते हुए कमाल आर खान (KRK) ने कहा कि इस फ़िल्म की कास्टिंग ही गलत हुई है. इसलिए ये फ़िल्म 2022 की सबसे डिजास्टर फ़िल्म साबित होगी. हालांकि जब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे दर्शको ने खूब सराहा लेकिन कमाल आर खान (KRK) ने इस फ़िल्म को सिरे से खारिज कर दिया.

KRK
Source : Masala

अक्षय को कहा बुढाऊ और ना जाने क्या-क्या

पृथ्वीराज (Prithviraj) पर बोलते हुए कमाल आर खान (KRK) यही नही रुके बल्कि आगे उन्होंने पृथ्वीराज (Prithviraj) फ़िल्म के हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टारगेट करते हुए कहा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी भी ऐंगल से पृथ्वीराज (Prithviraj) के रोल के लिए फिट नही है. पृथ्वीराज की गौरी से लड़ते हुए 26 साल की उम्र में मौत हो गई थी. यह कहानी एक यंग राजा की है तो इसका रोल कोई साथ साल का बुढऊ कैसे कर सकता है.अक्की अंकल अब साठ साल के हो चुके है और इस रोल के लिए बिल्कुल फिट नही है.

Must Read : क्या पुलिस को ये काम करते हुए देखा है कभी
कमाल आर खान (KRK) यही नही रुके बल्कि आगे उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के मसूड़े इतने बड़े है की कोई भी उन्हें देखकर डर जाए. वे राजा नही लगते इसलिए यह रोल किसी दूसरे एक्टर दो देना चाहिए था. साथ ही KRK ने मनीषी छिल्लर (Manishi Chillar) को भी हीरोइन के रोल के लिए अनफिट बताया.

Must Read : चलो काशीपुर वाले बाबा के बोलते रहो जपनाम जपनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer