चौराहे के बीच ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े पुलिस (Police) वाले को देखकर हर कोई एक बार के लिए तो टेंशन में आ जाता है और उसे अपने लाइसेंस इंश्योरेंस के कागज याद आने लगते है. अगर लाइसेंस इंश्योरेंश पूरा ना हो तो फिर पटकी गली से निकल जाने का जुगाड़ गाड़ी का एक्सीलेटर खिंचवा देते है. लेकिन वायरल दुनिया मे कभी ऐसी कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो जाते है जो आंख और दिल दोनों को सुकून देते है.
Sunday Street at RAK MARG WADALA WEST#sundaystreets #sundaystreetswadala #wadala @sanjayp_1 @mumbaimatterz @MumbaiPolice @cycfiroza pic.twitter.com/iylAP6Ztt7
— Wadala Matunga Sion Forum (@WadalaForum) May 8, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वारयल हो रहा है जिसमे मुम्बई पुलिस का एक जवान बीच सड़क पर बैठा है. आपको लग रहा होगा कि शायद यह पुलिस वाला ट्रैफिक चालान काटने के लिए यहां बैठा होगा लेकिन यहां बात थोड़ी हटकर है. अगर आप भी एक बार के लिए ये वीडियो देखेंगे तो आपका दिल भी खुश हो जाएगा.क्योकि वायरल होने वाले इस पुलिस वाले के हाथ मे डंडा नही बल्कि लकड़ी की ही बनी हुई बांसुरी है जिसे बजाकर यह पुलिस वाला हर किसी का दिल जीत रहा है और बांसुरी की प्यारी धुन सुनने के बाद हर किसी के दिल से वाह निकल रही है.
Must Read : चलो काशीपुर वाले बाबा के बोलते रहो जपनाम जपनाम
सड़क पर अपने हाथों में बांसुरी थामे यह पुलिस वाला 1997 में आई बॉर्डर फ़िल्म के गाने “संदेशे आते है,हमे तड़पाते है” की धुन को बहुत ही सुरीले स्वर में बजा रहा है और देशभक्ति का जज्बा भरने वाले इस गाने की धुन सुनकर यूजर्स कमेंटबॉक्स में जय हिंद के साथ इस पुलिस वाले का हौसलाअफजाई कर रहे है. “वडाला माटुंगा सायन फोरम” नाम के पेज से वायरल हुई इस वीडियो पर अब तक 46 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है और अभी तक यह वीडियो लगातार वायरल होता जा रहा है.सोशल मीडिया के दौर में कौन कब वायरल हो जाये यह पता ही नही चलता. यह सोशल मीडिया का ही कमाल है कि एक पुलिस वाले का यह हुनर आज पूरे देशभर में वायरल हो गया.
Must Read : एक ही रिश्ते में रहकर SEX से हो गए ‘बोर’, जानें क्या करें…