Elon Musk को मिला अपना हमशक्ल तो Musk ने क्या कहा

Elon Musk

कहते है ना कि दुनिया मे हर आदमी के तीन हमशक्ल जरूर होते है लेकिन बहुत कम लोगो की ऐसी किस्मत होती है कि उन्हें अपना हमशक्ल मिल जाये. लेकिन इंटरनेट की दुनिया मे यह काम अब थोड़ा आसान ही गया है लेकिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है. ट्विटर से डील फाइनल करने के बाद Elon Musk लगायर चर्चा में बने हुए है और अब उन्हें अपनी शक्ल का एक हमशक्ल भी मिल गया है.

Made In China है Elon Musk का हमशक्ल

इंटरनेट पर वायरल होने वाला Elon Musk का हमशक्ल चीन से है जो अब वायरल हो रहा है.हालांकि Elon Musk को अपने इस हमशक्ल दोस्त का पता तब ही चल गया था जब पिछले साल दिसंबर में उसका एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमे वो एक कार के सामने खड़ा हुआ था. लेकिन इन दिनों एक बार फिर से Elon Musk लगातार सुर्खियों में है और ट्विटर पर हर विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है तो यूजर्स ने भी Elon Musk से उनके हमशक्ल के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जान लेना जरूरी समझ लिया.

Musk मिलना चाहते है अपने इस हमशक्ल से

दरअसल mayilong0 पर एक यूजर आईडी है जिससे Musk के इस हमशक्ल के वीडियो वायरल होते रहते है. अब हाल में भी उसी आईडी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिस पर Musk ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. Elon Musk ने ट्विटर पर लिखा है कि “मैं अगर वह रियल है तो वे इससे मिलना चाहते है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि डीपफेक की वजह से असली नकली में फर्क पहचानना मुश्किल हो गया है.

Must Read : सुनील शेट्टी ने बताया की उनकी बेटी कब करेंगी क्रिकेटर से शादी

अपने हमशक्ल से मिलने की इच्छा रखने वाला Elon Musk का यह ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि Elon Musk अपने इस हमशक्ल दोस्त को जल्दी ही मिलने बुलाएंगे. लेकिन Elon Musk के चीनी हमशक्ल को Elon Musk से कब तक मिलने का मौका मिल पायेगा इसके बारे में फिलहाल कुछ नही कहा जा सकता.

Must Read : हकीकत है या फसाना ताजमहल का छेड़ा ऐसा तराना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer