मुंबई | Bhool Bhulaiya 2 : बॉलीवुड में ऐसी काफी कम एक्ट्रेसेेज हुईं हैं जिन्होंने काफी कम समय में इतना अच्छा नाम कमाया हो. कियारा आडवाणी उन्हीं एक्ट्रेसेज में से एक हैं. कियारा अपनी खुबसुरती के लिए तो जानी ही जाती है इसके साथ ही वो अपने बेबाक अंदाज से भी लोगों को दिल जीत लेती हैं. उनकी शुरूआती फिल्म में मास्टरबेट करने के सीन्स को देखकर अबतक आपकों भी उनकी बेबाकी का अंदाज लग जाना चाहिए था. कबीर सिंह, शेरशाह और कई भी सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपना नाम कमाने वाली कियारा इन दिनों लोगों का दिल जीतने में लगातार कामयाब हो रही हैं. ऐसे में अब कियारा ने बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड को लेकर एक इंटरव्यूह में खुलकर बात की.
View this post on Instagram
Bhool Bhulaiya 2 : कियारा ने कहा कि कॉमेडी फिल्मों में अभिनेताओं की तुलना में अभिनेत्रियों के लिए अपनी छाप छोड़ने की गुंजाइश कम होती है. कियारा आडवाणी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अभिनय किया था और उनकी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया-दो’ हॉरर और हास्य फिल्म है. ऐसे में कियारा ने कहा है कि ‘क्वीन’ या ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कुछेक महिला प्रधान फिल्मों को छोड़कर हिंदी हास्य फिल्मों में महिला किरदार अपेक्षाकृत उतने महत्वपूर्ण नहीं होते. उन्होंने कहा कि ‘इससे निश्चित ही निराशा होती है.
View this post on Instagram
Bhool Bhulaiya 2 : कियारा का मानना है कि हर चीज के लिए एक सही समय होता है. उनका कहना है कि संभवत: अब समय आ गया है कि आप बोलना शुरू करें. अपने निर्देशक को बताएं कि आप और अधिक चाहते हैं. हो सकता है कि अब मैं ऐसा करना शुरू कर दूं. ‘भूल भुलैया-दो का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. बज्मी ‘नो एंट्री’, ‘सिंह इज किंग’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. टी-सीरीज और सिने वन स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित ‘भूल भुलैया-दो’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Must Read : दीपिका के अलावा ओर कौन है रणवीर का प्यार,नाम है प्रेमा
View this post on Instagram
Bhool Bhulaiya 2 : फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया में भी कियारा काफी एक्टिव रहती हैं. कियारा अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया में तापमान बढ़ाती रहती हैं. उनके फैंस को भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है और लोग उनके तस्वीरों को डालते ही सोशल मीडिया में वायरल कर देते हैं. कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खासा चर्चाओं में रहती हैं.
Must Read : Elon Musk को मिला अपना हमशक्ल तो Musk ने क्या कहा