बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे हॉट कपल माने जाते है.साल 2018 में लंबे रिलेसनशिप के बाद इस खूबसूरत कपल ने शादी कर ली थी और अब अपने शादीशुदा जीवन को एन्जॉय कर रहे है. लेकिन दीपिका पादुकोण के अलावा भी अब रणवीर (Ranveer Singh) के दूसरे प्यार का पता चला है और इसका खुलासा खुद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने किया है.
जानिए आखिर कौन है प्रेमा
एक मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने खुद बताया कि प्रेमा उनकी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा रही है.और उसे प्रेमा नाम भी उन्होंने ही दिया था.दरअसल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कारो के बहुत बड़े शौकीन है और वे एक से बढ़कर एक महंगी कार अपने पास रखते है. आज भी उनके गैराज में एक से एक लग्जरी कारे मौजूद है.पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को जो कार सबसे ज्यादा पसन्द है वे कोई लग्जरी कार नही बल्कि मारुति 1000 (Maruti 1000) है. वैसे तो मारुति 1000 (Maruti 1000) भी अपने जमाने की लग्जरी कारों में गिनी जाती थी लेकिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का इस कार से एक इमोशनल रिलेशन है.
Must Read : Elon Musk को मिला अपना हमशक्ल तो Musk ने क्या कहा
इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस कार से बहुत प्यार था और उन्होंने इसका नाम प्रेमा रखा था.रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बताया कि उनका और उनके परिवार का कार का सफर प्रीमियर पद्मिनी से शुरू हुआ था और उसके बाद उन्होंने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से हाथ मिलाया.रणवीर (Ranveer Singh) ने कहा कि एक टाइम था जब ये कंपनी भारतीयों की जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा थी. इसके अलावा मेरी कन्टेसा ख़रीदने की बहुत इच्छा थी लेकिन ये सपना पूरा नही हो पाया. रणवीर ने बताया कि जब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) मार्किट में आई तो उनके पापा ने यह कार खरीद ली जो उनकी सबसे यादगार कारो में से एक थी.
Must Read : सुनील शेट्टी ने बताया की उनकी बेटी कब करेंगी क्रिकेटर से शादी