अपनी बेटी को कौन सी लोरी सुनाते है निक जोन्स…

priyanka chopra nick jonas baby

छोटे बच्चों को सुलाने के लिए अक्सर माँ लोरिया सुनाती है और लोरिया सुनने के बाद बच्चों को जल्दी नींद भी आ जाती है. प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोन्स (Nick Jonas) भी आजतक अपनी नन्ही परी को सुलाने के लिए यही तरीका आजमा रहे है.

priyanka chopra nick jonas baby
Source : Instagram

प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोन्स (Nick Jonas) की उम्र में काफी फासला है. जब प्रियंका (Priyanka Chopra)ने अपने से छोटे निक (Nick Jonas) से शादी रचाई थी तो लोगो ने इस पर प्रियंका (Priyanka Chopra) से खूब सवाल किया थे. लेकिन शादी के बाद निक जोन्स (Nick Jonas) ने साबित कर दिया कि वे प्रियंका (Priyanka Chopra) से कम उम्र के होने के बाद भी प्रियंका (Priyanka Chopra) की कितनी अच्छी तरह केयर करते है. लेकिन अब एक अच्छे पति होने के साथ साथ निक (Nick Jonas) अच्छे पिता भी बन गए है और वे अपनी बेटी की भी केयर प्रियंका (Priyanka Chopra) से ज्यादा करते है.

priyanka chopra nick jonas
Source : SheKnows

BollywoodLife की एक रिपोर्ट की माने तो निक (Nick Jonas) अपनी बेटी को लेकर बहुत केयर नेचर वाले है और उसका पूरा खयाल रखते है. इतना ही नही निक (Nick Jonas) अपनी बेटी को सुलाने के लिए उसे अच्छे अच्छे गाने भी सुनाते है. निक (Nick Jonas) का अपनी बेटी के लिए ये केयरिंग नेचर देखकर प्रियंका (Priyanka Chopra)भी काफी खुश है.रिपोर्ट की माने तो जब निक (Nick Jonas) अपनी बेटी को गाना सुनाते है तो वह जल्दी चुप हो जाती है और सो जाती है. इस तरह पिता बनने के बाद निक (Nick Jonas) अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है और निक की जिंदगी बेटी के जन्म के बाद खुशियों से भर गई है.

Must Read : दीपिका के बारे में ये सुनकर डांस करने लगे रणवीर सिंह

हाल ही में मदर्स डे (Mother’s Day) के दिन प्रियंका (Priyanka Chopra) ने अपनी बेटी की तश्वीर शेयर की थी जिस पर प्रियंका के करोड़ो फैन्स ने उन्हें शुभकानाएँ दी थी.इस फोटो में प्रियंका अपनी बेटी को प्यार करती हुई सीने से लगाती नजर आ रही है और साथ में ही उनके पति निक जोन्स नन्ही बेटी का हाथ थामे उसे निहार रहे है.

Must Read : कप्तानी के बाद IPL भी छोड़ सकते है जडेजा, CSK ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer