केस पर केस, इसमें जमानत तो उसमें फंस जाते हैं पेंच…

SC On Aajam Khan :

नई दिल्ली | SC On Aajam Khan : उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में आजम खान एक बड़ा नाम हैं. पिछले कुछ समय से जो उनके साथ हो रहा है वो काफी अजीबोगरीब है. सपा नेता आजम खान पर एक के बाद केस किए गए हैं आपको भी ये जानकर आश्चर्य होगा के केसों की कुल संख्या 89 हो गई है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए सवाल उठाए हैं. देश की सर्वोच्च अदालत में कहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है एक केस में जमानत मिलने के बाद नया की दर्ज हो रहा है. कोर्ट ने एक के बाद एक 89 केसेज दर्ज होने पर भी सवाल खड़े किए हैं.उक्त बातें सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहीं. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने भी हलफनामा दायर करने की बात कही है. दरअसल, आजम खान के खिलाफ एक आखरी केस बचा हुआ था जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 5 महीने से आदेश नहीं दिया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट में पिछले सप्ताह टिप्पणी करते हुए इसे न्यायिक प्रक्रिया का मजाक करार दिया था.इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी इसके बाद फिर एक मामला दर्ज किया गया, जिस कारण आजम खान बाहर नहीं आ सके हैं.

SC On Aajam Khan : सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई व्यक्ति 2 साल से जेल में बंद है और वह बाहर आना चाहता है, तो उस पर एक के बाद एक कई मुकदमे लादे जा रहे हैं. सर्वोच्च अदालत ने कहा कि केस की संख्या दो या चार हो तो समझ आती है लेकिन 89 केस मायने रखते हैं. यह कौन सा तरीका है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने भी अपना पक्ष रखा. सरकार का पक्ष रखते हुए वकील ने कहा कि यह बिल्कुल गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है. इस पर वकील ने हलफनामा दाखिल करने की बात कही. लेकिन के दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हलफनामा दाखिल करें अब इस मामले की सुनवाई 17 मार्च मंगलवार के दिन की जाएगी.

SC On Aajam Khan : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले 2 सालों से जेल में बंद हैं. एक के बाद एक उन पर अब तक 89 केस किए जा चुके हैं. ऐसे में सपा के साथ ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि जानबूझकर आजम खान को जेल के बाहर आने नहीं दिया जा रहा. सभी विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बदले की भावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा यह सब कर रही है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है और उसका कहना है कि आने किसी ने अपराध किया और लोग केस कर रहे हैं तो इसमें हमारी क्या गलती है.

Must Read : पान मसाला ऐड पर बवाल हुआ तो सुनील शेट्टी गुस्से में हो गए आग बबूला

SC On Aajam Khan : सपा और आजम खान के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आजम खान के वकील ने तो खुलकर कह दिया था कि समाजवादी पार्टी जानबूझकर आजम खान को बाहर नहीं आने देना चाहती. इस बयान के बाद सपा में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं और कई वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. हालांकि या समाजवादी पार्टी का आंतरिक मामला है लेकिन इस मुद्दे पर अखिलेश यादव की चुप्पी काफी कुछ कह रही है. हाल ही में आजम खान के ऊपर कांग्रेस ने भी बयान दिया था कि उन्हें फिजूल में परेशान किया जा रहा है. भाजपा इसी तरह लोगों को तोड़कर अपना काम निकालना चाहती है. इधर, सपा पर भी आजम खान को बाहर निकालने को लेकर नहीं किया जा रहे प्रयासों के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है. बता दें कि कुछ मामलों में आजम खान के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.

Must Read : रणवीर और दीपिका ने फाइनल कर लिया है बच्चों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer