चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल (IPL 2022) के पन्द्रहवें सीजन में लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है. RCB के विराट कोहली (Virat Kohli) एक तरफ जहां खराब फॉर्म के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर है वही जडेजा अपनी परफॉर्मेंस के साथ साथ खराब कप्तानी को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार हुए है.
धोनी के भरोषे को तोड़ दिया जडेजा ने
आईपीएल (IPL 2022) का पन्द्रहवां सीजन शुरू होने के महज दो दिन पहले ही महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जडेजा (Ravindra Jadeja) पर भरोषा दिखाते हुए उन्हें उन्हें अपनी जगह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया था लेकिन धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के भरोषेमंद रहे जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के भरोषे को तोड़ कर रख दिया जिसके बाद धोनी को वापस फिर से चेन्नई का कप्तान बनना पड़ा.
अब शास्त्री ने जडेजा को कह दिया पानी के बगैर मछली
जडेजा (Ravindra Jadeja) की खराब फरफॉर्मेन्स और कप्तानी पर बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने भी जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बयान दे दिया है.ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा है कि कप्तान बनकर जडेजा पानी के बगैर मछली थे. शास्त्री ने कहा कि जडेजा नेचुरल कप्तान नही है और उन्होंने किसी भी स्तर पर कप्तानी नही करी है. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी देना जडेजा के लिए मुश्कील साबित हुआ है और उसका असर उनकी फरफॉर्मेन्स पर पड़ा. शास्त्री ने आगे कहा की लोग जड्डू को जज कर सकते है लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नही है. आगे शास्त्री ने जडेजा को सलाह देते हुए कहा कि जडेजा कप्तानी छोड़ बतौर खिलाड़ी ही खेले तो यह उनके लिए बेहतर रहेगा.
Must Read : जाते हुए मुसाफिर का आखिरी सलाम…
यह है आईपीएल 2022 में जडेजा का रिपोर्ट कार्ड
अगर आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में जडेजा की परफॉर्मेंस की बात करे तो उन्होंने जडेजा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अब तक दस मैच खेले है जिसमे उन्होंने 19.33 के औसत से महज 116 रन ही बनाये है वही गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकेट ही ले पाए है. बतौर कप्तान जडेजा ने आठ मैच खेले है जिसमे आठ मैच गंवाकर महज दो मैच अपनी टीम को वे जीता पाए है.
Must Read : उर्फ़ी की बिकनी में जादू है नशा है