रणवीर ने KGF स्टार को कहा उसे मार डालो यश

Ranveer Singh

बॉलीवुड (Bollywood) स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) के प्रमोशन को लेकर बेहद बिजी है लेकिन अपने बिजी शेड्यूल में भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने डायलॉग्स से माहौल को जोरदार बना देते है. अभी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रोग्राम में पहुंचे थे और वहां रणवीर ने केजीएफ 2 (KGF 2) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.

Ranveer Singh
Source : Navbharat Times

जायेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordar) के प्रमोशन प्रोग्राम में एक पत्रकार ने रणवीर से केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) पर उनका रिएक्शन जानना चाहा तो रणवीर ने दिल खोलकर केजीएफ (KGF 2) और उसके हीरो यश (Yash) की खुले दिल से तारीफ कर दी. रणवीर ने बताया कि वे केजीएफ (KGF 2) जैसी फिल्में अक्सर रात में बिस्तर पर अकेले देखते है और बिना दर्शको के भी हुटिंग और चीयर करते है.

Ranveer Singh
Source : News 18

केजीएफ देखते वक्त ये किया रणवीर ने

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बताया कि उन्होंने केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) को रात में अकेले बिस्तर पर देखा है और इस दौरान वे अकेले ही हुटिंग कर रहे थे. पूरी फिल्म के दौरान रणवीर को केजीएफ स्टार यश की एक्टिंग ने काफी इम्प्रेश किया और रणवीर के मुंह से “मार डालो उसे यश’ मारो उसे ” चिल्लाते रहे. रणवीर ने कहा कि केजीएफ जैसी फिल्मों के लिए उनका प्यार इसी तरह का रहता है.

Must Read : अपनी बेटी को कौन सी लोरी सुनाते है निक जोन्स…

जयेशभाई आ रहे है जल्दी ही स्क्रीन पर

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह ने एक गुजराती लड़के का अभिनय किया है. ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म की कहानी काफी यूनिक बताई जा रही है. इस फ़िल्म में जयेश यानी कि रणवीर सिंह की पत्नी से उनके माता पिता सन्तान के रूप में बेटा ही चाहते है और उसके लिए वे अपनी बहू का पहले भ्रूण जांच करवाते है. बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म क्या कमाल कर पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का किसी फिल्म में होना उसकी हिट होने की गारंटी माना जाता है.

Must Read : दीपिका के बारे में ये सुनकर डांस करने लगे रणवीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer