सीएम योगी ने कहा- स्वदेशी ऐप का उपयोग करें…

CM Yogi Koo :

लखनऊ | CM Yogi Koo : देश का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo इन दिनों खासा चर्चा में है. लोग इसका प्रयोग कर स्वदेश की खुशबु पा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी काॉ आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना एक नई दिशा लेता हुआ दिख रहा है. इसी क्रम में इस लक्ष्य को मजबूत करने के लिए स्थानीय उत्पादों के संरक्षण और उनको प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर उत्तर प्रदेश के नागरिकों से स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में Koo ऐप के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका से मुलाकात की है. सीएम ने कहा कि कि लोगों को स्वदेशी ऐप का उपयोग और समर्थन करना चाहिए.

CM Yogi Koo :
Image Source : Koo

CM Yogi Koo : सीएम योगी ने कहा कि भारत का अपना भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म होने के कारण राज्य के लोगों को सरकार की पहल से जुड़ने के लिए स्वदेशी ऐप का उपयोग करना चाहिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के अपने विजन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके.

CM Yogi Koo :
Image Source : Koo

CM Yogi Koo : इस मौके पर Koo ऐप के CEO और को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने भी मुख्यमंत्री योगी की भावनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम से आज मुलाकात कर और उनका विजन जानकर काफी खुशी हुई. मुख्यमंत्री जी का मानना है कि जनता और सरकार के बीच गहरा संबंध होना चाहिए ताकि जनता को तेजी से सारे अपडेट दिए जा सकें और नागरिकों के मुद्दों को हल किया जा सके. मुख्यमंत्री ने नागरिकों को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने और आत्मानिर्भर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

Must Read :  अब आंनद महिंद्रा चलाएंगे बुलडोजर

CM Yogi Koo : सोशल मीडिया में तेजी सले Koo चर्चा में रहा है. लोग इस एप का प्रयोग कर काफी सहज महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों में इसके प्रयोग को लेकर स्वदेशी की भावना का भी संचार हो रहा है. ऐसे में आने वाले समय में Koo को भारत के एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है. क्रिकेटर हों या फिर राजनेता बॉलीवुड स्चार हों या फिर आम लोग Koo सबका चहेता बनता जा रहा है.

Must Read :21 साल का रिश्ता तोड़ हिमेश ने बनाई थी नई दुनिया, आज है सालगिरह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer