21 साल का रिश्ता तोड़ हिमेश ने बनाई थी नई दुनिया, आज है सालगिरह…

Happy Anniversary :

Happy Anniversary : प्लेबैक सिंगर और संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया ने 2018 में अपनी प्रेमिका, अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी की थी. दोनों आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में उनको बधाई देने का सिलसिला जारी है. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने बेहतर हाफ की कामना करते हुए एक तस्वीर भी साझा की, लेकिन नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें कि ये हिमेश की दूसरी शादी थी और शादी पहले 21 साल की उम्र में कोमल से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम स्वयं है. हालांकि, वे पारस्परिक रूप से अलग होने के लिए सहमत हुए और 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी. कथित तौर पर, जिसके बाद हिमेश ने सोनिया से दूसरी शादी की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

Happy Anniversary : हिमेश ने जैसे ही तस्वीर शेयर की तो लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. अकाउंट पर तस्वीर साझा किए जाने के तुरंत बाद, यूजर्स कमेंस करने लग गए. एक यूजर ने लिखा कि ‘कौन है पत्नी और कौन है पति? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ये बंदा ज़ूर सीडियो पे खड़ा होगा.एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि हिमेश की उम्र तो कम ही हो रही है क्या है यार ये… बता दें कि एक समय में वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे. लोगों ने 21 साल के बाद पत्नि को छोड़ने पर सवाल भी खड़े किए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonia Kapoor (@soniakapoor06)

 

Happy Anniversary : इससे पहले, हिमेश रेशमिया सुपरस्टार सिंगर 2 की टीम में शामिल हुए और द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए. शो में हिमेश ने सायली कांबले को उनकी सगाई और अफवाह वाले जोड़े पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बारे में भी चिढ़ाया. हिमेश ने उल्लेख किया कि कैसे इंडियन आइडल पर अरुणिता और पवनदीप के बीच एक चिंगारी को नोटिस करने वाले वह पहले व्यक्ति थे. हिमेश टेलिविजन पर काफी सक्रिय तौर पर नजर आते रहे हैं और लोगों के बीच उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी है.

Must Read : ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन की ये है पर्सनल लाइफ…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonia Kapoor (@soniakapoor06)


Happy Anniversary : हालांकि हिमेश को लोग अक्सर उनकी ओवर एक्टिंग के लिए ट्रोल भी करते हैं. कई लोग सोशल मीडिया में उन्हें नया अनु मलिक कहकर चिढाते हुए नजर आ जाते हैं. कैरियर की बात करें तो हिमेश अक्सर विवादों में ही रहे हैं. सलमान खान के साथ उनकी लड़ाई की बात हो या फिर उनके नाक से गाने का मसला, हिमेश हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. एक समय़ में जब लोग उनके नाक से गाने का मजाक उड़ाया करते थे तब उनके सारे गाने काफी हिट हो रहे थे. अब हिमेश इनसब से आगे निकाल गए हैं और काफी फिट नजर आते हैं. वो अपनी फिटनेसे के लिए भी सारा क्रेडिट अपनी पत्नी सोनिया को देते हैं.

Must Read : एक ट्रांसपेरेंट कपड़ा लपेट कर जिस्म दिखाती Urfi javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer