महिला कांस्टेबल की थाने में हुई हल्दी की रस्म

Woman Constable

UP : देशभर में पुलिस थानों से अक्सर रोज नकारात्मक खबरे पढ़ने को मिलती है. कही दहेज से जुड़े मामले तो कही विवाहिता के साथ जुल्म कहानियां अक्सर पुलिस थानो में रोज पहुंचती है लेकिन अब जो खबर आ रही है वह पुलिस थाने की एक अलग ही तश्वीर पेश करती है.

Woman Constable
Source : Asianet News

जी न्यूज (Zee News) की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश (UP) के प्रतापगढ़ अरनोद उपखंड मुख्यालय के थाने में एक गजब का आयोजन देखने को मिला जिमसें पुलिस थाने के अधिकारी कर्मचारियों ने एक अनूठा आयोजन किया है. इस अनूठे आयोजन की अब पूरे देश मे चर्चा हो रही है और हर कोई इस तरह का आयोजन करने वाली प्रतापगढ़ पुलिस को बधाई दे रहा है.

Woman Constable
Source : Aaj Tak

दरअसल हुआ यह कि उत्तर प्रदेश (UP) के प्रतापगढ़ जिले में अरनोद जिला मुख्यालय पर एक पुलिस थाना स्थित है. इस थाने में ही एक महिला कांस्टेबल तैनात है जिसका नाम नागु (Nagu) है. महिला कांस्टेबल नागु (Nagu) की 13 मई को शादी है ऐसे में नागु (Nagu) ने पहले से ही अपने अधिकारी के पास शादी के लिए छुट्टी की अर्जी लगा रखी थी. जब नागु (Nagu) के अधिकारी को यह बात पता चली की जल्दी ही उनके थाने की कांस्टेबल नागु शादी के बंधन में बंधने वाली है तो पूरे थाने के स्टाफ ने नागु को एक सरप्राइज देने का प्लान बना लिया.

Must Read : अब आंनद महिंद्रा चलाएंगे बुलडोजर

शादी पर कॉन्स्टेबल को स्टाफ ये मिला ये सरप्राइज

शादी नजदीक आते ही नागु ने घर जाने के लिए अपना सामान पैक कर लिया और अपने अधिकारी से इजाजत लेने गई लेकिन जब नागु ने थाने से विदाई ली तो पूरे स्टाफ ने मिलकर नागु को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया. अरनोद थाने के स्टाफ ने अपनी साथी कांस्टेबल को बीच मे बिठाया और हल्दी की रस्म शुरू कर दी. थाने में तैनात सब अधिकारी और कांस्टेबल ने बारी बारी से नागु को मेहन्दी लगाई और उसे शादी की बधाई दी. इस दौरान नागु का मुंह भी मीठा करवाया और उसे अनोखे अंदाज में शादी की बधाई दी जिसके बाद महिला कांस्टेबल नागु की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा.जब अरनोद थाने से नागु की शादी की हल्दी की रस्म की यह फ़ोटो बाहर आई तो कोई भी प्रतापगढ़ पुलिस की तारीफ करने में पीछे नही रहा.

Must Read : 21 साल का रिश्ता तोड़ हिमेश ने बनाई थी नई दुनिया, आज है सालगिरह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer