जाते हुए मुसाफिर का आखिरी सलाम…

CSK Vs MI :

नई दिल्ली | CSK Vs MI : IPL 2022 इस बार कई मायनों में अलग रहा है. इसके पीछे का कारण ये है कि IPL के इतिहास में सबसे सफल टीम रही MI और CSK इस बार बुरी तरह से नाकामयाब रही है. दोनों ही बड़ी टीमों के प्रशंसकों को इस बार निराशा हाथ लगी है. ऐसे में आज का मुकाबला इन्हीं दो दिग्गज टीमों के बीच में है. MI का प्लेऑफ में पहंचने का सपना लगभग नाकाम हो गया है और दूसरी ओर CSK के लिए भी अब गणित काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेंगी. चुकी मुंबई के पास खोने के लिये कुछ नहीं है ऐसे में स्वाभाविक हैं कि ऐसा टीमें ज्यादा खतरनाक हो जाती है और दूसरी टीमों का गणित खराब करती हैं.वहीं CSK तकनीकी रूप से अभी भी दौड़ में है बशर्ते बाकी मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहें. ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमें इस IPL की दौड़ से बाहर होने के पहले वो जाते हुए मुसाफिर का आखिरी सलाम देनी चाहेगी.

CSK लगा देगी पूरा जोर…

CSK Vs MI : यदि CSK ये मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना असंभव हो जाएगा. चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराया था और उसे इस लय को कायम रखने की कोशिश करेगी. CSK के लिए अच्छी बात ये है कि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 87 रन बनाये हालांकि सलामी जोड़ीदार रूतुराज गायकवाड़ से उन्हें सहयोग की उम्मीद होगी. रविंद्र जडेजा के लिये भी यह सत्र बुरे सपने जैसा रहा और उन्होंने कप्तानी भी बीच में छोड़ दी थी. दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वह चोट के कारण बाहर थे. अब देखना यह है कि क्या वह मुंबई के खिलाफ खेल सकते हैं .

रनरेट पर देना होगा ध्यान…

CSK Vs MI : अगर CSK को अभी भी मुकाबले में बने रहना है तो उसे पहले बल्लेबाजी के बाद एक बड़ा स्कोर बनाना होगा, जिसके लिये सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में धोनी ने अपना ‘फिनिशिंग अंदाज’ दिखाकर जीत दिलाई थी. CSK ने दिल्ली को 117 रन पर समेट दिया. मोईन अली ने तीन विकेट लिये जबकि युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरनजीत सिंह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. तीनों को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर महीष तीक्षणा के चार ओवर भी मैच का नक्शा बदल सकते हैं. ड्वेन ब्रावो के प्रदर्शन भी बहुत कुछ निर्भर करेगा.

Must Read : ऑफ शोल्डर ट्यूब ड्रेस में Tara Sutaria ने फैंस पर चलाई छुर्रियाँ

MI के लिये बाकी के मैच औपचारिकता भर…

CSK Vs MI : दूसरी ओर मुंबई के लिये बाकी सारे मैच औपचारिकता के हैं और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा.कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन पर एक बार फिर से अच्छा खेलने का दबाव होगा. KKR के खिलाफ लड़खड़ा गए मुंबई के मध्यक्रम को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में तिलक वर्मा, टिम डेविड , रमनदीप सिंह और कीरोन पोलार्ड पर जिम्मेदारी अधिक होगी. गेंदबाजी में बुमराह ने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी. डेनियल सैम्स , रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय सिंह को चेन्नई के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा.

Must Read : करण जोहर उगलवाएंगे आलिया से सारे राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer