दीपिका के बारे में ये सुनकर डांस करने लगे रणवीर सिंह

ranveer singh and deepika padukone

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज काफी खुश नजर आ रहे है और उनकी खुशी का आलम ये है कि डांस कर रहे है.और ये खुशी उन्हें किसी और ने नही बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने दी है. जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इस खुशी का पता चला तो वे इतने खुश हुए की डांस ही करने लग गए.

ranveer singh and deepika padukone
Source : Patrika

क्या खुशी मिली रणवीर को 

75 वे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (75 Kans Film Festival) की घोषणा हो चुकी है और इसे लेकर सिनेमा की दुनिया के तमाम सितारे एक्साइटेड है. लेकिन इस 75 वे फ़िल्म फेस्टिवल (75 Kans Film Festival) की ज्यूरी लिस्ट जब आउट हुए तो उसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम देखकर दीपिका के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन जब दीपिका के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को ये खुशी मिली तो वे खुशी के मारे डांस ही करने लग गए.

ranveer singh and deepika padukone
Source : The Indian Express

फ़िल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत करते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस खुशी को सेलीब्रेट किया और कहा कि मैं दीपिका की इस कामयाबी से इतना खुश हूँ कि मैं सुनते ही डांस करने लग गया. मुझे लगा कि वाह यार, लोग चाहते है कि आप वह शख्स बने जो यह तय करे कि कौन सी फ़िल्म अच्छी है. किसने अच्छा फरफ़ॉर्म किया है.यह बहुत बड़ी बात है.

Must Read : कप्तानी के बाद IPL भी छोड़ सकते है जडेजा, CSK ने इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

पत्नी का नम्बर आ गया लेकिन अपने नम्बर का इंतजार कर रहे है रणवीर

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को दीपिका की इस उपलब्धि की बहुत ज्यादा खुशी है लेकिन रणवीर खुद भी इस समय का इंतजार कर रहे है जब वे ज्यूरी की उस कुर्सी पर बैठेंगे जिस पर 75 वे फ़िल्म फेस्टिवल (75 Kans Film Festival) में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बैठने वाली है. रणवीर ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूँ कि यार मेरा नम्बर कब आएगा. मुझे कब बिठाएंगे ज्यूरी की कुर्सी पर. आजतक तो किसी ने बुलाया नही है किसी ज्यूरी में और न ही ये कहा कि आप तय करो किसकी परफॉर्मेंस अच्छी है.

Must Read : अब जयपुर राजघराने ने किया जमीन का दावा, कागज दिखाने को भी तैयार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer