Fear From 13 Number : दुनिया में जो भी व्यक्ति ज्यादा ट्रेवल करता है उसके लिए होटलों में रुकना काफी आम है. अक्सर किसी जगह पर जाने के पहले हम उस जगह के अच्छे होटलों की लिस्ट इंटरनेट पर देखना शुरू कर देते हैं. खासकर अगर आपको विदेशों में घूमने का मौका मिला होगा तो आप जानते हो जी की किसी भी होटल में कमरा नंबर 13 नहीं होता. अगर आपने इसके पहले यह अनुभव नहीं किया है तो आप अगली बार इस बात पर जरूर ध्यान दें. जी हां हम बात कर रहे हैं पश्चिमी देशों के होटलों की जहां आपको कहीं भी कमरा नंबर 13 देखने को नहीं मिलेगा. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्या कारण है कि लोगों को 13 नंबर से परेशानी होती है और लोग इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. तो आइए जानते हैं कि क्या है कमरा नंबर 13 का रहस्य…
Fear From 13 Number : दरअसल, यह एक धार्मिक कारण है जिसकी वजह से 13 नंबर को काफी अपशकुन माना जाता है. लोग इस अंक के साथ काफी दर का अनुभव करते हैं और किसी के लिए भी इसे शुभ नहीं मानते हैं. यही कारण है कि होटलों में कमरा नंबर 13 होता ही नहीं है. हालात तो यह है कि पश्चिमी देशों में 13वीं मंजिल जैसी भी कोई चीज नहीं होती. आमतौर पर यहां लिफ्ट 12वीं के बाद सीधे 14वीं मंजिल पर आ जाती हैं. इसका मतलब पहले अच्छे से समझ लें कि लोग यहां 12 वीं मंजिल के बाद 13वीं को ही 14वीं कहते हैं. लोगों का मानना है कि 13 नंबर इतना मनहूस होता है कि इससे किसी को भी नुकसान हो सकता है.
Fear From 13 Number : अब हम आपको यह बताते हैं कि आखिर लोग 13 नंबर से इतना घबराते क्यों है. जैसा कि मैंने आपको बताया कि तेरा नंबर का मामला धार्मिक तौर से जुड़ा हुआ है तो इसका सीधा अर्थ यीशु मसीह के साथ है. कहा जाता है कि एक बार यीशु मसीह को एक व्यक्ति ने धोखा दिया था और यह व्यक्ति उनके साथ में बैठकर भोजन कर चुका था. बताया गया है कि मसीह को धोखा देने वाला व्यक्ति 13 नंबर कुर्सी पर बैठकर ही भोजन कर रहा था. इसके बाद से लोग 13 नंबर कोई इतना अपशगुन मानते हैं कि इससे संबंधित कोई चीज अपने पास नहीं रखना चाहते हैं. यही कारण है कि लोग इस नंबर के कमरे तक का प्रयोग नहीं करना चाहते.
Must Read : Kangana Ranaut ने रिवीलिंग ड्रेस में दिए किलर पोज़ दीवाने हुए फैंस
Fear From 13 Number : अब आपको बता दें कि भारत में भी कई ऐसे बड़े होटल है जहां पर आपको कमरा नंबर 13 देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि ऐसे ज्यादातर होटलों में इसलिए किया जाता है क्योंकि यहां बहुतायात विदेशी ठहरते हैं. यही कारण है कि होटल मालिकों को यह पता है कि विदेशी टूरिस्ट कमरा नंबर 13 में बिल्कुल रुकना पसंद नहीं करते. पश्चिमी देशों से आने वाले सैलानी तो उस होटल में भी कमरा लेना नहीं चाहते जहां कमरा नंबर 13 बनाया गया हो. अगर फ्रांस की बात करें तो वहां भी लोग 13 नंबर से काफी खौफजदा रहते हैं. यहां आपको रेस्टोरेंट्स में 13 नंबर टेबल भी देखने को नहीं मिलेगा. अब आपको बता दें कि भारत के चंडीगढ़ में सेक्टर 13 है ही नहीं. इसके पीछे का भी कारण यही है जिसने चंडीगढ़ का नक्शा बनाया था वह एक विदेशी था जो उसे अशुभ मानता था.
Must Read : MS DHONI ने बनाया एक खास रिकॉर्ड इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी