Mr and Mrs IAS Discussion : यूपीए 2 (UPA) सरकार में चर्चा में आई IAS दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) एक बार फिर से चर्चा में है. दुर्गा शक्ति (Durga shakti Nagpal) के साथ ही उनके IAS पति अभिषेक सिंह जो IAS होने के साथ एक्टर भी है को लेकर भी चर्चा हो रही है. यूपीए 2 (UPA 2) सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) के चर्चित रहने का कारण दूसरा था लेकिन अब इस चर्चित IAS ऑफिसर पर एक बायोपिक आने वाली है जो 2022 के अंत तक रिलीज होगी.
कौन है दुर्गा शक्ति नागपाल
Mr and Mrs IAS Discussion : दुर्गाशक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ और दुर्गाशक्ति 2010 बेच की IAS अधिकारी है. दुर्गाशक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) उस वक्त पूरे देश मे चर्चा में आ गई जब उत्तर प्रदेश (UP) की अखिलेश सरकार ने इन्हें सस्पेंड कर दिया था और इस मामले ने पूरे देश मे इतना तूल पकड़ा की तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस मामले में दखल देना पडा.
किताब लिखने के बाद अब बायोपिक में दुर्गा।
Mr and Mrs IAS Discussion : दुर्गाशक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) को पूरे देश मे एक ईमानदार ऑफिसर के रूप में जाना जाता है और इससे पहले दुर्गाशक्ति ग्रो योर बेबी नाम से एक किताब भी लिख चुकी है. लेकिन अब उन पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है जो इस साल के लास्ट तक रिलीज होगी.दुर्गाशक्ति पर बनने वाली इस फ़िल्म का नाम भी दुर्गाशक्ति होगा और इसके डायरेक्टर अरुण खेत्रपाली होंगे. हालांकि इस फ़िल्म में लीड रोल में कौन होगा यह तय नही हुआ है लेकिन उम्मीद है कि उनके पति IAS अभिषेक सिंह भी इस फ़िल्म में नजर आ सकते है. आपको बता दे कि यह देश मे पहला मामला है जब किसी IAS की जीवनी पर कोई फ़िल्म बनने जा रही है.
Must Read : TV पर आने के पहले B-Grade फिल्मों में कर चुकी हैं Bold Scenes…
मिस्टर IAS भी कम नही
Mr and Mrs IAS Discussion : दुर्गाशक्ति नागपाल (Durga shakti Nagpal) के पति IAS अभिषेक सिंह भी एक बेहत्तर एक्टर है और साथ मे सिंगिंग भी करते है. उनका एलबम जब रिलीज हुआ तो वह काफी फेमस हुआ. दुर्गाशक्ति ने अपने से एक साल जूनियर 2011 बेच के IAS अभिषेक सिंह से शादी की है. दुर्गाशक्ति और अभिषेक की लव स्टोरी भी काफी फेमस रही थी.__
Must Read : खास है ये शाही परिवार देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक पर नियंत्रण, 1 लाख करोड़ का खजाना…