पान मसाला ऐड पर बवाल हुआ तो सुनील शेट्टी गुस्से में हो गए आग बबूला

Sunil Shetty

बीते दिनों से ट्विटर (Twitter) पर पान मसाला के ऐड पर जमकर बवाल हो रहा है. ट्विटर (Twitter) यूजर्स लगातार पान मसाला का ऐड करने वाले स्टार्स की क्लास लगा रहे है. ऐसा ही एक वाकया आज देखने को मिला लेकिन इस बार यह बवाल एक ट्विटर (Twitter) यूजर्स के ही गले आ गया और उसे अपनी इस गलती पर माफी भी मांगनी पड़ी दरअसल एक ट्विटर युजर ने पान मसाला के विज्ञापन का एक पोस्टर शेयर करते हुए पान मसाला का ऐड करने वाले सेलिब्रिटी को मेंशन किया. जिसमे गलती से अजय देगवन की जगह सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को मेंशन कर दिया. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को मेंशन करने के तुरंत बाद इस पर ट्वीट करने वाले यूजर को प्रतिक्रिया मिली. यूजर द्वारा गलती से अजय देगवन की जगह सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को मेंशन करने के कारण सुनील इस पर गुस्सा हो गए और उन्होंने इस हरकत पर यूजर को जमकर लताड़ लगा दी. सुनील की लताड़ के बाद यूजर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने सुनील शेट्टी से इसके लिए माफी मांग ली.

Must Read : द कश्मीर फाइल्स पर शशि थरूर ने बवाल मचा दिया

बिग बी की भी लग चुकी है क्लास

उन दिनों पान मसाला के ऐड को लेकर ट्विटर (Twitter) पर काफी सेलिब्रिटी यूजर्स के निशाने पर है. इनमें अजय देगवन के साथ ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी शामिल है. यहां तक कि बिग बी (Big B) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchon) की भी पान मसाला का ऐड करने को लेकर ट्विटर पर जमकर क्लास लग चुकी है. जिसके बाद बिग बी (Big B) ने पान मसाला कम्पनी से अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया था. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी जब यूजर्स ने ट्रोल किया तो उन्होंने भी पान मसाला कम्पनी से अपना कॉंटेक्ट खत्म करने की घोषणा करी है.लेकिन इन बॉलीवुड (Bollywood) स्टार के अलावा केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) को जब पान मसाला कम्पनी से ऐड के लिए करोड़ो का ऑफर मिला तो यश ने उसे ठुकरा दिया. इस ऑफर को ठुकराने के बाद यश के इस कदम पर खूब तारीफ हुई थी.

Must Read : Nusrat Jahan ने बिखेरी खुबसुरती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer