टल्ली होकर उर्फी का डुपचीक डुपचिक

Urfi Javed

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का सोशल मीडिया का पर एक अलग ही स्वेग है. उनके फॉलोवर्स में जितने उनके चाहने वाले है उतने ही लोग उन्हें ट्रोल करने वाले भी है. लेकिन उसके बाद भी उर्फी (Urfi Javed) बिना किसी बात की परवाह किये लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती है एयर फैन्स के साथ अपने हर मूमेंट को शेयर करती है. यही कारण है कि उर्फ़ी (Urfi Javed) वायरल दुनिया मे लगातार चर्चा में बनी रहती है.अभी उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर आग लगा कर रखी है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर उर्फ़ी के (Urfi Javed) फैन्स मजेदार कमेंट्स के साथ ही उनके दिलफेंक अंदाज की तारीफ कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

गोवा के बीच पर उर्फ़ी हैंगओवर

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल होने वाले इस वीडियो में उर्फ़ी जावेद (Urfi Javed) गोवा (Goa) में एक पार्टी में नजर आ रही है. इस वीडियो में उर्फी जावेद पार्टी के फुल मूँड़ में नजर आ रही है. नीले कलर के टॉप में उर्फ़ी (Urfi Javed) दोस्तो के बीच मस्ती करेगी हुई दिख रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा है, ‘सबसे पहले तो 3 मिलियन के लिए आप सभी का शुक्रिया। बहुत मायने रखता है मेरे लिए। जो लोग मुझे फॉलो करते हैं उन सभी लोगों का शुक्रिया…जो लोग नहीं करते हैं फॉलो उनका भी शुक्रिया क्योंकि मुझे पता है कि तुम लोग अभी भी मुझे स्टॉक करते हो।’ इसी के साथ उर्फी ने अपने कुछ दोस्तों को इस कैप्शन में टैग किया है.आगे उन्होंने लिखा है, ‘मैं अपने निजी वीडियो बहुत कम ही पोस्च करती हूं लेकिन लगता है कि अभी भी मुझे हैंगओवर है.इसका ब्लेम भी मैं अल्कोहल को दूंगी.इस वीडियो के वायरल होते ही उर्फ़ी (Urfi Javed) के फैन्स ने जमकर उर्फी के दिलफेंक अंदाज की तारीफ करी और मजेदार कमेंट्स किये.

Must Read : मिस्टर एंड मिसेज IAS फिर से चर्चा में क्यो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer