सुष्मिता सेन को कॉपी करती है ये यंग एक्ट्रेस

Athiya Shetty

Bollywood : दिग्गज बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athia Shetty) धीरे धीरे बॉलीवुड (Bollywood) में अपना मुक़ाम बना रही है और अथिया (Athia Shetty) अपने करियर को लेकर इन दिनों बहुत डेडिकेशन में नजर आती है. अथिया के पिता और बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shatty) भी अपनी बेटी को लेकर बेहद भावुक है और अथिया को उनके करियर के लिए लगातार सपोर्ट कर रहे है.

Athiya Shetty
Source : Instagram

रैंप वॉक से डर लगता है अथिया को

Bollywood : अथिया शेट्टी (Athia Shetty) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें रैंप वॉक से डर लगता है और वॉक करते टाइम उनके पांव भी कांपने लगते है. अथिया ने यह भी बताया कि जब एक ब्यूटी ब्रांड के लिए उन्होंने पहली बार वॉक किया था तो वे भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि वे कही गिर ना जाये. क्योकि उस टाइम उन्हें रैंप पर चलने की आदत भी नही थी और पहली बार रैंप के दौरान उन्होंने जरूरत से ज्यादा ऊँचे हिल्स पहन लिए थे.अथिया (Athia Shetty) ने बताया कि वे जब बहुत यंग थी तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बहुत बड़ी फैन थी क्योकि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की रैंप वॉक सबसे परफेक्ट है. अथिया ने यह भी बताया कि वे सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की मिमिक्री करने की कोशिश भी करती थी.

Must Read : होटलों में क्यों नहीं होता कमरा नंबर 13, जानें क्या है रहस्य…

जल्द शादी कर सकती है अथिया

Bollywood : अथिया (Athia Shetty) अभी सिनेमा की दुनिया मे नई है और अपने पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया से हटकर निजी जिंदगी को लेकर भी अथिया अक्सर चर्चा में रहती है.पिछले दिनों से इस तरह की चर्चाएं चल रही है कि अथिया इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगी.

आपको बता दे कि अथिया शेट्टी (Athia Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) को डेट कर रही है और उनका राहुल (KL Rahul) के साथ अब प्यार परवान चढ़ चुका है. उम्मीद है कि जल्दी ही ये ख़ूबसूरत कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा.अथिया के पिता सुनील शेट्टी को भी राहुल और अथिया का रिश्ता मंजूर है और खुद सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) काफी बार राहुल की तारीफ कर चुके है.

Must Read : टल्ली होकर उर्फी का डुपचीक डुपचिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer