विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब सिनेमाघरो से तो हट चुकी है लेकिन विवादों से हटना अभी बाकी है. इस फ़िल्म के रिलीज होने के बाद ना जाने कितने विवाद आये दिन देखने को मिलते है ऐसे में आज कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी इस फ़िल्म को लेकर ट्विटर (Twitter) पर जमकर बवाल कर दिया और फ़िल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) से भिड़ गए.
My statement in response to assorted comments on my tweet: https://t.co/7jlJDu6ZSc pic.twitter.com/ouZEQWoGS4
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2022
कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक जानकारी शेयर करी की सिंगापुर में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फ़िल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बैन कर दिया गया है क्योंकि इसमें मुस्लिमो के केवल एक एक पक्ष को दिखाया गया है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) के इस ट्वीट के साथ कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कुछ ही मिनटों में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को रिप्लाई किया और कहा कि सिंगापुर का सेंसर तो सबसे पिछड़ा हुआ सेंसर है. इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने उन फिल्मों की लिस्ट भी ट्वीट कर दी जो सिंगापुर में बैन कर दी गई है. अपने एक ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने The Last Temptations of Jesus फ़िल्म का हवाला देते हुए बताया कि सिंगापुर के सेंसर ने इस फ़िल्म को भी बैन कर दिया है.
Must Read : Nusrat Jahan ने बिखेरी खुबसुरती…
अग्निहोत्री ने बना दी सुनंदा पुष्कर की फाइल्स
थरूर और अग्निहोत्री का यह ट्विटर (Twitter) वार देखते ही देखते इतना घमासान हो गया कि बात शशि थरूर (Shashi Tharoor) की पत्नी सुनंदा पुष्कर तक जा पहुंचा. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर वार करते हुए लिखा कि सिंगापुर में The Leela Hotel Files जैसी रोमांटिक मूवी को भी बैन किया जाएगा. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने थरूर से यह भी पूंछ लिया कि क्या यह सच है कि सुनंदा पुष्कर कश्मीरी हिन्दू थी.
Must Read : दिल्ली के लिए अब ‘करो या मरो’….