रणवीर और दीपिका ने फाइनल कर लिया है बच्चों के नाम

ranveer singh and deepika padukone

बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे हॉट कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हर मूमेंट पर फैन्स की नजर रहती है. ये हॉट कपल लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी फैन्स के साथ शेयर करता है. रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) दोनों की अपनी हर तरह की खुशी फैन्स से शेयर करना नही भूलते लेकिन अब रणवीर (Ranveer Singh)और दीपिका (Deepika Padukone) ने अपने फैन्स को एक बड़ी खुशी दी है.

ranveer singh and deepika padukone
Source : Siaset

जानिए क्या करने वाला है यह कपल

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लंबे रिलेशनशिप के बाद 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इटली के एक रिसोर्ट में हुई इस ग्रेड शादी को अब चार साल पूरे होने वाले है लेकिन फैन्स को अभी तक रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) के घर मे किलकारियां गूंजने का इंतजार है. फैन्स लंबे समय से वेट कर रहे लेकिन इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फैन्स के इस इंतजार पर ब्रेक लगा दिया है.

ranveer singh and deepika padukone
Source : NDTV

रणवीर सिंह (Ranveer Singj) ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे आजकल फेमिली प्लानिंग पर दीपिका (Deepika Padukone) से लगातार बात करते है और जल्दी ही इस पर फैसला लेंगे. रणवीर ने यह भी बताया कि उन्हें लड़का हो या लड़की यह ज्यादा अहमियत नही रखता. आगे रणवीर ने यह भी बताया कि उन्होंने और दीपिका ने मिलकर अपने होने वाले बच्चे का नाम भी तय कर लिया है. दीपिका चाहती है कि उनके बच्चे का नाम थोड़ा यूनिक हो और सबको पसन्द आये. आगे रणवीर ने कहा कि वे अभी अपने बच्चे का नाम डिस्क्लोज करना नही चाहता और इसे अभी सीक्रेट रखना चाहता हूँ.लेकिन उन्होंने और दीपिका ने नाम तय कर लिया है.रणवीर ने इसके साथ ही दीपिका की तारीफ भी की.उन्होंने कहा कि दीपिका जैसी शानदार इंसान से वह कभी नहीं मिले हैं.उन्होंने कहा कि दीपिका उनकी लाइफ में स्पेशल हैं

Must Read : डॉक्टरों ने कहा- Flavoured Condom तो ओरल सेक्स के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer