Pornography Course : भारत में Porn पूरी तरह से बैन है, इसे देखने पर कानूनी कार्रवाई की भी व्यवस्था की गई है. अगर हम आपको कहें कि शिक्षा और पाठ्यक्रम में निरंतर होते बदलाव के कारण एक ऐसे कोर्स की शुरुआत होने जा रही है जो सुनने में अजीबोगरीब है. जी हां हाल में अमेरिका के वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में एक ऐसा ही को शुरू किया जा रहा है जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हुए जा रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए पोर्नोग्राफी कोर्स की शुरुआत की जा रही है. जी हां आपने ठीक पढ़ा यहां Porn Making से लेकर इसमें की जाने वाली एक्टिंग के लिए भी कक्षाएं लगेंगी. इसके साथ ही अमेरिका का यह वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी ऐसी पढ़ाई करने वाला दुनिया का पहला विश्वविद्यालय बनने वाला है.
Can we have a course analysing why so much porn still perpuates sexist tropes n memes like bunnygirls and the ideal female being extreme sub or dom or gagged or tied up
— Julie Vaux (@yohornsby) April 21, 2022
Pornography Course : इस कोर्स के लिए पहले से विद्यार्थियों को 300 कार्यक्रमों के लिए तीन क्रेडिट दिए गए हैं. कोर्स का डिस्क्रिप्शन अपने आप में और भी ज्यादा अजीब है क्योंकि उसके नीचे लिखा है हम पॉर्नोग्राफी फिल्में एक साथ मिलकर देखेंगे. आगे डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है कि हम जाति, लिंग और रंगभेद के आधार पर होने वाली भेदभाव की चर्चा भी खुले मंच पर करेंगे. विद्यार्थी में यूनिवर्सिटी का ये ताजा कोर्स कौतूहल का विषय बना हुआ है और उनकी इस संबंध में रुचि देखकर अभिभावक परेशान हैं. हालांकि यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
The description for the course that’s being discussed here explicitly states that it examines how pornography reinforces sexual inequalities, so congratulations, I think you’ve found it. pic.twitter.com/mGuTY1e9MF
— Nichard (@DoSomeCusses) April 21, 2022
Pornography Course : विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि पोर्नोग्राफी कोर्स से जुड़ना बेहद बकवास है. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कोई इस बारे में सोच भी कैसे सकता है कि वह मेहनत करके अपने बच्चों को यह कोर्स करवाना चाहेगा. कुछ कह दिया कि मां-बाप मां बाप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मेहनत करके फीस भरते हैं. ऐसे में कोई अभिभावक नहीं चाहेगा कि उनका बेटा या बेटी इस तरह का कोर्स करे.
Must Read : डीप नैक स्ट्रेपलेस ड्रेस में Nikki Tamboli ने फैंस के दिलो पर किया वार
Pornography Course : इन सबके विपरीत वेस्ट मिनिस्टर यूनिवर्सिटी का मानना है कि वह यह कोर्स इसलिए शुरू कर रहा है जिससे लोगों में बीच में खुलकर चीजें आ सके. यूनिवर्सिटी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह इस तरह का कोर्स इसीलिए शुरू कर रहा है ताकि सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक खुला मंच तैयार कर सकें. बदहाल, यूनिवर्सिटी कुछ भी तर्क क्यों न दे दे, अभिभावक भारत के हो या फिर दुनिया के किसी भी कोने की कोई अपने बच्चे को या कोर्स कराने के लिए शायद ही तैयार होगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस कोर्स को करने के लिए कितने बच्चे एडमिशन कराते हैं.
Must Read :Kangana Ranaut ने रिवीलिंग ड्रेस में दिए किलर पोज़ दीवाने हुए फैंस